भिलाई (ट्रेक सीजी न्यूज/सतीश पारख) सीबीएसई बोर्ड के दसवीं में प्रिज्म पब्लिक स्कूल के छात्रों का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र खेतन चंद्राकर (91.40%) ने अपने परिणाम का श्रेय नित्य एवम निरंतर अभ्यास और अपने माता पिता के सहयोग को दिया । उनके पिता श्री रघुनाथ चंद्राकार ने बताया कि खेतन की स्कूल में इस वर्ष 100% उपस्थिति रही जो उसे रोज पढ़ाई से जुड़े रहने में अहम थी। दूसरे स्थान पर रही चांद साहू (82.40%) ने अपने परिणाम का श्रेय बार बार रिवीजन और कक्षा में निरंतर उपस्थिति को बताया। इसके साथ ही चांद साहू ने एक विषय के 100 फ़ीसदी अंक हासिल किया । दसवीं के परिणामों में मानसी निर्मलकर (79.60%) स्कूल में तीसरे स्थान पर रही। दसवीं कक्षा में स्कूल के 50 फ़ीसदी से अधिक छात्र प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। ज्ञात हो कि बोर्ड द्वारा जारी कक्षा बारहवीं में भी प्रिज्म पब्लिक स्कूल के छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा जिसमे सौम्या (81.80%), ओणम साहू (79.80%) और गीतांजलि वर्मा (79.80%) ने क्रमशः प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त किया। स्कूल के संचालक श्री रूपेश कुमार गुप्ता एवम डायरेक्टर श्रीमती ख्याति साहू ने परीक्षा परिणाम का श्रेय छात्रों की मेहनत और उनकी लगन को दिया। उन्होंने परिक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों और पालकों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।