जिला बीजापुर, दिनांक 11/05/2024
🔹थाना गंगालूर क्षेत्रान्तर्गत पीड़िया के जंगल में पुलिस और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में 12 माओवादी ढेर
🔹TCOC के लिए एकत्रित हुए थे माओवादी, कैम्प पालानार एवं मुतवेंडी कैम्प पर हमला करने की योजना थी ।
🔹पीड़िया के जंगल में माओवादियों के द्वारा स्थापित अस्थाई कैम्प को ध्वस्त किया गया । सुबह से शाम तक चलती रही मुठभेड़
🔹मुठभेड़ के दौरान 03 बार माओवादियों के एम्बुश को किया गया विफल ।
🔹मौके से बीजीएल लॉंचर , 12 बोर बंदूक, कंटरी मेड रायफल, भारी मात्रा में विस्फोटक, दवाईया, माओवादी वर्दी, माओवादी साहित्य एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद ।
🔹पीड़िया के जंगल में प्रतिबंधित भाकपा माओवादियों के पश्चिम बस्तर डिवीज़न एसजेडसी लेंगू , पापा राव , दरभा डिवीज़न SZC चैतू , पीएलजीए कंपनी नम्बर 02 के कमांडर वेल्ला, प्लाटून नम्बर 13, प्लाटनू नम्बर 12, मलांगिर एरिया कमेटी प्लाटून नम्बर 24, गंगालूर एरिया कमेटी सचिव दिनेश मोड़ियम एवं अन्य 100-150 सशस्त्र माओवादियों की उपस्थिति की आसूचना पर सुरक्षा बलो की कार्यवाही ।
⏩जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत् दिनांक 08/05/2024 को थाना गंगालूर क्षेत्रान्तर्गत पीड़िया के जंगलों में प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के एसजेडसी सदस्य चैतु, लेंगु एवं पापाराव, पीएलजीए कंपनी नम्बर 02 कमांडर वेल्ला, DVC सचिव हुंगा, प्लाटून नम्बर 13 कमांडर झीतरू, प्लाटून नम्बर 12 कमांडर सुखराम, मलांगिर एरिया कमेटी प्लाटून नम्बर 24 कमांडर जयलाल, गंगालूर एरिया कमेटी सचिव दिनेश मोड़ियम एवं अन्य 100-150 सशस्त्र माओवादियों की उपस्थिति की आसूचना पर डीआरजी बीजापुर, डीआरजी दंतेवाड़ा, डीआरजी सुकमा, बस्तर फाइटर, एसटीएफ एवं कोबरा 210, 202 , केरिपु 230, 85 की संयुक्त टीम माओवादी विरोधी अभियान पर निकली थी ।
⏩सर्च अभियान के दौरान दिनांक 10/05/2024 के सुबह 06.00 बजे पीड़िया के जंगल में पुलिस और माओवादियों के बीच अलग-अलग स्थानों पर 09 बार मुठभेड़ हुई । मुठभेड़ सुबह 06 बजे से 05 बजे तक लगभग 12 घंटे तक चली । माओवादी अपने को घेराबंदी में घिरता देख माओवादी वर्दी उतारकर सिविल कपड़े पहन लिये । मुठभेड़ के बाद कार्डन एवं सर्च कार्यवाही के दौरान घटनास्थल से 12 माओवादियों के शव के साथ बीजीएल लॉंचर , 12 बोर बंदूक, कंटरी मेड रायफल, बीजीएल सेल, भारी मात्रा में विस्फोटक, माओवादी वर्दी, पिटठू, दवाईया प्रतिबंधित माओवादी संगठन का प्रचार प्रसार की सामग्री एवं माओवादी साहित्य एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद किया गया । इस मुठभेड़ में और भी कई माओवादी के घायल हुए है एवं मारे गये है जिनके शव एवं हथियार माओवादी जंगल एवं पहाड़ का फायदा उठाकर लेजाने में सफल हुए ।
⏩कार्डन एवं सर्च कार्यवाही में कई माओवादी पकड़े गये है, जिसमें से मुठभेड़ में 03 माओवादी घायल अवस्था में एवं इस दौरान क्रास फायरिंग में 01 ग्रामीण घायल अवस्था में मिले है । जिनका घटनास्थल पर ही प्राथमिक उपचार उपरान्त बेहतर उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया है, जो खतरे से बाहर है ।
⏩माओवादियों के द्वारा मुठभेड़ के दौरान 3 बार एम्बुश लगाकर पुलिस पार्टी को घेरने का प्रयास किया गया, सुरक्षा बलों के द्वारा माओवादियों के प्रयास को विफल करते हुऐ 12 माओवादियों को मार गिराने मे सफलता अर्जित की गई ।
⏩सुरक्षा बलो द्वारा अभियान के दौरान पीड़िया के जंगल में माओवादियों द्वारा स्थापित अस्थाई कैम्प को ध्वस्त किया गया ।
⏩घटना में मारे गये माओवादियों की पंचनामा, पीएम एवं अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है ।