भिलाई (ट्रेक सीजी न्यूज/सतीश पारख) प्रिज्म पब्लिक स्कूल, बाजार चौक उतई, में आयोजित 10 दिवसीय समर कैंप का समापन 10 मई को स्कूल प्रांगण में किया गया। समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि श्रीमती मंजू वर्मा, सरपंच, ग्राम खोपली एवम विशिष्ट अतिथि श्री फत्ते लाल वर्मा, पूर्व सरपंच एवम अध्यक्ष, भाजपा उतई मण्डल उपस्थित रहें जिन्होंने बच्चों के सांस्कृतिक और शारीरिक गतिविधि की प्रस्तुति पर बच्चों को सराहा और कहा कि बच्चे देश का भविष्य है और इनमें शारीरिक और मानसिक विकास बहुत जरूरी है इसलिए समर कैंप जैसे आयोजन बच्चों की प्रतिभा को निखारने में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। श्रीमति वर्मा ने समारोह में उपस्थित बच्चों और पालकों को संबोधित करते हुए इस बात पर जोर दिया कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है इसलिए किशोर अवस्था में बच्चों के खान पान के साथ उनके शारिरिक गतिविधियों पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए। कार्यक्रम में उपस्थित प्रिज्म पब्लिक स्कूल महकाखुर्द के प्राचार्य श्री डुमेश कुमार देवांगन ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया एवं वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती अंजू शर्मा ने बच्चों को साल भर स्कूल में होने वाले विभिन्न गतिविधियों और साइंस ओलंपियाड जैसे प्रतियोगी परीक्षाओं भाग लेने को कहा जिससे बच्चे भविष्य में आने वाले परीक्षाओं के लिए खुद को तैयार कर सके। ज्ञात हो कि विगत दस दिनों से संचालित समर कैंप में कक्षा 1 से 8 तक के 40 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। स्कूल की शिक्षिका लोकरूचि सिन्हा ने बताया कि इन दस दिनों में बच्चों को वर्ली आर्ट, ब्रेन बूस्टिंग,ड्राइंग,पेंटिंग, डांसिंग,जुंबा- एरोबिक्स,सेल्फ डिफेंस, योगा,कुकिंग विदाउट फायर,वेजिटेबल पेंटिंग , सीनरी आर्ट के बारे में प्रशिक्षण दिया गया जिसमे स्कूल के शिक्षकों के साथ विशेषज्ञों को भी प्रशिक्षण हेतु आमंत्रित किया गया था। बच्चों द्वारा तैयार कलाकृतियों की प्रदर्शनी ने सभी पालको का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। समारोह में उपस्थित अभिभावको ने बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियों का आनंद लिया। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागी बच्चो को प्रमाण पत्र प्रदान की गई। स्कूल की प्राचार्या श्रीमति स्वर्णलता पाल स्वास्थ्य कारणों से कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से जुड़ी रही l कार्यक्रम का संचालन स्कूल शिक्षिका श्रीमति गीता देवांगन और सुष्मिता चक्रवर्ती ने किया।
Related Posts
Add A Comment