शासकीय कन्या विद्यालय अघिना सलका का परिणाम अपेक्षा अनुरूप निराशाजनक रहा , पूर्व में इस विद्यालय से जिला स्तर पर प्रथम स्थान छात्राओं द्वारा 12वीं परीक्षा में प्राप्त किया जा चुका है परंतु इस वर्ष 12वीं का जो परिणाम आया तो बहुत ही निराशाजनक रहा, स्कूल के प्राचार्य श्री कन्नी लाल पैकरा हैं जो आय दिन विवादों से घिरे रहते हैं, स्कूल परिवार के शिक्षकों शिक्षिकाओं के साथ असमान व्वयहार करते हैं, सुचारु रूप से विघालय संचालन नही कर पाने के कारण इसका प्रतिकूल प्रभाव छात्राओं के पढ़ाई पर पड़ा है जिसके कारण परिणाम आशा अनुरूप नही मिला, पूर्व में इस विघालय के छात्रा को तत्कालीन शिक्षा मंत्री सम्मानित कर चुके हैं, प्राचार्य बदल जाने के बाद शिक्षा का स्तर एवं 12वीं के परिणाम में गिरावट आने से क्षेत्र के जनप्रतिनिधि ग्रामीणों में भारी और असंतोष की भावना की व्याप्त है,पूर्व में प्राचार्य के द्वारा बालिकाओं के साथ दुर्वव्यवहार करने विघालय में लेट आने की जानकारी भी ग्रामीणों से प्राप्त हो चुका है, परन्तु भय से कोई आवाज नही उठाता है, कुल 59 छात्राओं ने 12वीं के परीक्षा में भाग लिया था जिसमे 11 छात्रा पूरक आएं है तथा 7 छात्र अनुत्तीर्ण हो गयें है तथा 2 छात्र थर्ड डिवीजन पास किये है, जो कि बहुत ही चिंता का विषय है प्राचार्य के लापरवाही और मनमानी का खामियाजा ग्रामीण क्षेत्र की बालिकाओं को मिल रहा है तथा उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है।।
Related Posts
Add A Comment