दैनिक ट्रैक सीजी, कवर्धा।सरस्वती शिशु मंदिर कुसुमघटा का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा है। 89.66% अंक लेकर सेवती वर्मा पिता सुरेश कुमार वर्मा( शिक्षक) प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान पर खिलेश बर्वे एवं तृतीय स्थान पर चांदनी चंद्रवंशी ने प्राप्त किया है। आपको बता दे की सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल कुसुमघटा स्कूल मे कुल 13 भैया बहन परीक्षा में शामिल हुए थे। सरस्वती शिशु मंदिर कुसुमघटा विद्यालय का परीक्षा परिणाम 99% रहा जो कि विद्यालय के लिए इस सत्र 2023- 24 बहुत ही अच्छा परिणाम रहा ।विद्यालय के सभी व्यवस्थापक मंडल के द्वारा भैया बहनों को बधाई दिया एवं उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दिया गया है।।साथ ही बहन सेवती से बात करने पर इन सब का श्रेय उन्होंने अपने विद्यालय के समस्त आचार्य, दीदी जी एवं सभी व्यवस्थापक मंडल को दिया है ।तथा अपने बड़े भैया पारस कश्यप एवं तरुण वर्मा तथा अपने पिताजी सुरेश वर्मा,बड़े पिताजी जितेंद्र वर्मा, चंद्रशेखर वर्मा, अर्जुन वर्मा,शीतल राम वर्मा,व्यवस्थापक ओमप्रकाश देवांगन,महानंद वर्मा , उत्तरा वर्मा ,संतोष निषाद ,संतोष,पंकज वर्मा,शिवनाथ यादव, उत्तम वर्मा एवं अपने दादाजी मोहन लाल वर्मा को दिया है।
Related Posts
Add A Comment