अनूपपुर 8 मई 2024/ कमिश्नर शहडोल संभाग श्री बी.एस. जामोद के निर्देशानुसार तथा कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ के मार्गदर्शन में अनूपपुर जिला मुख्यालय के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के आडोटोरियम हाल में संभाग स्तरीय मोटीवेशनल शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शैक्षणिक स्तर में सुधार की नितांत आवश्यकता हेतु यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में बच्चों के आगामी वर्ष में शिक्षा प्रणाली में सुधार, बच्चों के शिक्षा की गुणवत्ता, शिक्षक एवं बच्चों के बीच समन्वय, वार्षिक परीक्षा परिणाम, बच्चों को विद्यालय में बेहतर सुविधाएं सहित अन्य विविध विषयों पर चर्चा की गई।
कार्यक्रम में सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग सुश्री सरिता नायक ने शिक्षकों से चर्चा करते हुए कहा कि छात्रों की सफलता और समग्र शिक्षा प्रणाली में शिक्षकों की प्रेरणा एक महत्वपूर्ण कारक है। उन्होंने कहा कि शिक्षक शिक्षा प्रणाली की रीढ़ हैं, और उनकी प्रेरणा और समर्पण छात्रों के भविष्य को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। आप सभी शिक्षक बच्चों को पढ़ाई के प्रति प्रेरित करें जिससे जिले में शिक्षा की गुणवत्ता में और ज्यादा सुधार हो सके।
कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर व्याख्याता श्री एल.डी. द्विवेदी तथा देवेन्द्र तिवारी ने शिक्षकों को प्रशिक्षण देते हुए बताया कि छात्रों की सफलता में शिक्षकों की प्रेरणा एक महत्वपूर्ण कारक हैं। शिक्षकों की प्रेरणा से बच्चों में सकारात्मक भाव आते हैं तथा परीक्षा में भी सकारात्मक परिणाम देखने को मिलता है। उन्होंने प्रशिक्षण देते हुए बताया कि बच्चों को ऐसी शिक्षा दें जिससे उनका सर्वांगीण विकास हो सके। उन्हें शिक्षा हेतु प्रोत्साहित करें तथा उनसे समन्वय करते हुए उनके समस्याओं का समाधान करें। विद्यार्थी जिस विषय पर कमजोर है, उस विषय पर और ज्यादा ध्यान दें, जिससे बच्चे का परीक्षा परिणाम बेहतर आ सके।
Previous Articleमुझे गर्व हैं कि मैं विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र का हिस्सा हूं : – सुरेश कुमार राजपूत
Next Article शिव भक्त ने काटी अपनी जीभ,फिर पत्थर पर चढ़ाया
Related Posts
Add A Comment