ट्रैक सीजी न्यूज़ (मुंगेली)
पथरिया – लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 07 सीटों के लिए मंगलवार को छत्तीसगढ़ में मतदान संपन्न हुआ। जिनमें बिल्हा विधानसभा क्षेत्र,पथरिया ब्लॉक के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बेलखुरी में बूथ क्रमांक 43 और 44 दोनो बूथों में शांति पूर्वक मतदान हुई।पहली बार मतदान करते हुए मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिला नए मतदाताओं ने देश और राज्य के विकास में हिस्सा बनने की बात कही।साथ ही ग्राम पंचायत बेलखुरी के युवा शासकीय वीरांगना अवंतीबाई लोधी महाविद्यालय पथरिया के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सुरेश कुमार राजपूत ने भी बूथ क्रमांक 43 में लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।उन्होंने अपना वोट भारतीय सीमाओं पर तैनात थलसेना,नौसेना,वायुसेना की वीर सैनिकों की सुरक्षा,भारतीय इसरो की नई उड़ान,नई भारत की सर्वांगिक विकास के लिए राष्ट्रीय हित में अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया।लोकतंत्र की खूबसूरती मतदान ही है। इससे सशक्त राष्ट्र और मनचाही सरकार बनती है।मुझे गर्व हैं कि मैं विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र का हिस्सा हूं।वोट डालना राष्ट्र के प्रति हर मतदाताओं का पहला कर्तव्य होना चाहिए।इस अवसर पर दौलत सिंह राजपूत,योगेश्वर राजपूत, काशीराम राजपूत और बीपतराम राजपूत उपस्थित रहकर अपने मताधिकार प्रयोग किया।
Previous Articleसमाज – निर्माण शिक्षकों के हाथ में..रश्मि नामदेव
Related Posts
Add A Comment