दुर्ग (ट्रेक सीजी न्यूज/सतीश पारख) लोकसभा बढ़ते भारत की विकास की अवधारणा को निरंतरता देने एवं ‘विकसित और आत्मनिर्भर भारत’ की संकल्पना को पूरा किए जाने हेतु दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने पूरे परिवार माता श्रीमती पुर्णिमा चन्द्राकर, पत्नी श्रीमती मीनाक्षी चन्द्राकर, बड़े भाई अशोक चन्द्राकर, भाभी श्रीमती अर्चना चन्द्राकर, भतीजे दुर्गेश चन्द्राकर, भतीजा बहु श्रीमती प्राची चन्द्राकर, भतीजे चंद्रशेखर चंद्राकर,जय चन्द्राकर, भतीजी मुस्कान और हिमानी चन्द्राकर के साथ मंगलवार को अपने गांव कोलिहापुरी पोलिंग बूथ क्रमांक 36 में पहुंचकर सहपरिवार लाइन में खड़े होकर मतदान कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया*
इस अवसर पर विधायक ललित चंद्राकर ने कहा*…
मतदान देश हित के लिए, मतदान राष्ट्र निर्माण के लिए, मतदान विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए…
आप सभी मतदाताओं से विन्रम अपील किया और की लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आग्रह किया।…
विधायक ने आगे कहा* अपने परिवार के सभी मतदाताओं सहित मतदान अवश्य करने की अपील की। उन्होंने लोकतंत्र के इस त्योहार में मतदाताओं की सक्रिय भागीदारी के लिए ‘छोड़कर सारे काम सबसे पहले करें मतदान’ का संदेश दिया। पीएम मोदी की गारंटी पर जनता को भरोसा है इस लिए उत्साह के साथ मतदाता वोट करने पहुंच रहे है ….