शशी रंजन सिंह
सूरजपुर (ट्रैक सी.जी. जिला ब्यूरो चीफ) :–सूरजपुर जिले में फूड प्वाइजनिंग से 15 लोगों की तबीयत बिगड़ गई है। सोमवार को तबीयत बिगड़ने पर आनन-फानन में लोगों को भैयाथान अस्पताल लाया गया। फिलहाल सभी खतरे से बाहर हैं और डॉक्टर की निगरानी में हैं।
जानकारी के मुताबिक, भैयाथान के केवरा गांव के पंडो बस्ती में रविवार को शादी समारोह थी। इस शादी समारोह में खाना खाने के बाद लोगों को अचानक उल्टी-दस्त होने लगा। करीब 15 लोगों की तबीयत बिगड़ गई। तबीयत बिगड़ते ही सभी को भैयाथान अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों के द्वारा उनका उपचार किया गया। भैयाथान हॉस्पिटल के डॉक्टर ने बताया कि शादी में खाना खाने के बाद फूड प्वाइजनिंग का मामला लग रहा है। सभी खतरे से बाहर हैं और सभी को इलाज के बाद कुछ देर रखा जाएगा। उसके बाद घर भेज दिया जाएगा। इन लोगों को समझाइश दी गई है कि जिस तरह से गर्मी पड़ रही है, बाहर के खाने से बचें और ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं। लू से बचे।