लोकसभा निर्वाचन के दौरान 18 प्लस आयु वर्ग के युवा मतदाता उत्साह के साथ मतदान कर रहे हैं। सुबह से मतदान करने पहुंचे युवाओं ने कहा कि यहां मतदान केंद्र की साज सज्जा देखकर उन्हें बहुत ही अच्छा लगा। उन्हें किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हुई। उन्होंने प्रशासन की व्यवस्था को सराहा और अपने जैसे युवाओं को मतदान करने के लिए प्रोत्साहित भी किया। 18 वर्ष के ऐसे युवा जिन्होंने मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाया था, उन्होंने पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग किया। युवाओं ने बड़े उत्साह के साथ मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर मताधिकार का प्रयोग किया। पहली बार मतदान करने पर उन युवाओं के चेहरे पर खुशियां दिखी।
पहली बार मतदान करके बेहद खुश नजर आए युवा
Related Posts
Add A Comment