*सूरजपुर (ट्रैक सी.जी. जिला ब्यूरो चीफ) :–अम्बिकापुर मुख्य मार्ग के झांपी नाला के समीप जंगल के भीतर एक युवक के शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।अंबिकापुर-बनारस मार्ग पर झापी नाला के समीप जंगल में मुख्य सड़क से लगभग दो सौ मीटर भीतर ग्रामीणों द्वारा एक व्यक्ति का शव देखा गया जीसके बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी गई शव लगभग चार से पांच दिन से भी अधिक दिनों का बताया जा रहा है जिस कारण शव से दुर्गंध आ रही थी और उसमें कीड़े भी लग चूके थे। जंगल के भीतर ही शव से कुछ दूरी पर एक मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 15 डीजेड 0443 भी खड़ी मिली है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भटगांव पुलिस को फोन के माध्यम से सूचना मिली कि झाँपी नाला के जंगल में एक व्यक्ति का शव देखा गया है जिसके बाद भटगांव थाना प्रभारी राजेंद्र साहू के द्वारा तत्काल मौके पर पुलिस बल घटनास्थल पर जांच हेतु भेजा गया जहां भटगांव पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई शव के चार-पांच दिन पुरानी होने के कारण शव से तीव्र दुर्गंध आ रही थी। मौके पर पहुंचकर भटगांव पुलिस के द्वारा सूरजपुर से फॉरेंसिक टीम एवं डॉग स्क्वॉड को भी जांच हेतु बुलाया गया वहीं कुछ ही दूरी पर बाइक भी खड़ी मिली जिसके कारण शव की शिनाख्त हो पाई है। पुलिस द्वारा मोटरसाइकल के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर पता करने पर यह पता चला की बाइक लखनपुर के निवासी की है जिसके बाद फोन के माध्यम से संपर्क किया गया। फोन से संपर्क करने पर पता चला कि दिगंबर पिता बैगा उम्र लगभग 35 वर्ष 1 तारीख से घर से लापता है और उसके गुमशुदगी की रिर्पोट भी थाने में भी दर्ज कराई गई है। भटगांव पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों को बताया गया की झांपी नाला जंगल में उन्हें एक शव मिला है जो संभवत उसी की हो सकती है और साथ ही यहां होंडा लिवो बाइक खड़ी है इसके पश्चात परिवार वालों ने लखनपुर से पहुंचकर शव की शिनाख्त दिगंबर पिता बैगा के रूप में की है वहीं पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है की जा रही है वहीं भटगांव पुलिस द्वारा कहा गया कि मर्ग कायम कर जांच की जा रही है पोस्टमार्टम आने के पश्चात ही कुछ पता चल सकेगा।
अम्बिकापुर मुख्य मार्ग के झांपी नाला के समीप जंगल के भीतर एक युवक के शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई
Related Posts
Add A Comment