रायपुर पुलिस
दिनांक 02.04.2024
दोपहिया वाहन चोरी करने वाला 01 आरोपी गिरफ्तार
आरोपी के कब्जे से चोरी की 01 नग दोपहिया वाहन बुलेट किया गया है जप्त।
जप्त मशरूका की कुल कीमत है लगभग 40,000 रूपये।
विवरण:-दोपहिया वाहन चोरी की घटनाओं को देखते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा रायपुर जिले के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट को वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर आरोपियों को पकड़ने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है।
दिनांक 26.04.2024 को प्रार्थी मनीष साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 23.04.2024 को यह अपने मोटर सायकल बुलेट कमांक सीजी 04 एल.एस. 9488 जिसका चेचिस नंबर ME3U3K5C0HC294054 इंजन नंबर U3KSCOHC294054 मॉडल 2017 काला रंग किमती करीबन 40,000 रूपये को रात्रि लगभग 10:30 बजे आकर अपने घर के पास गीता नगर भनपुरी में अपनी बुलेट को लॉक करके घर अंदर चला गया था, दिनांक 24.04.2024 के सुबह करीबन 05:00 बजे सोकर उठा तो देखा जिस स्थान पर बुलेट क्रमांक सीजी 04 एल.एस. 9488 को खड़ी किया था वहां पर नहीं था, कोई अज्ञात चोर मोटर साकयल को चोरी कर ले गया है कि प्रार्थी कि रिपोर्ट थाना खमतराई में अपराध कमांक 416/24 धारा 379 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान आरोपी पता तलाश के जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति खमतराई बाजार के पास चोरी की मोटर सायकल बेचने की बात कर रहा है कि मुखबीर के बताये हुलिया के व्यक्ति को घेरांबदी कर पकड़कर पुछताछ करने पर उस व्यक्ति द्वारा दिनांक 23.04.2024 के रात्रि करीब 01:30 बजे गीता नगर भनपुरी के एक घर के सामने से मोटर सायकल बुलेट कमांक सीजी 04 एल.एस. 9488 को चोरी करना तथा मोटर सायकल को खमतराई शराब दुकान के पीछे छुपाकर रखना बताने पर खमतराई शराब दुकान के पीछे मोटर सायकल बुलेट कमांक सीजी 04 एल एस 9488 किमती 40,000 रूपये को आरोपी के कब्जे से जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
गिरफ्तार आरोपी – अश्विन भाटी पिता प्रसाद भाटी उम्र 32 साल साकिन गंगानगर पुनीत होटल के पीछे पण्डरी थाना देवेन्द्र नगर जिला रायपुर (छ०ग०)