नवागढ़ (ट्रैकसीजी न्यूज़) जिला स्तरीय स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत बेसिक मैदान बेमेतरा में लोकतंत्र के महापर्व चुनई तिहार के लिए मतदाता जागरूकता जन जन तक पहुंचाने सांस्कृतिक कला मंच शिक्षा विभाग नवागढ़ की ओर से प्रस्तुति दिया गया। विकासखंड शिक्षा अधिकारी नवागढ़ श्री एल.एन बांधे जी के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता प्रस्तुतकर्ता सदस्य शिक्षा विभाग नवागढ़ की ओर से शिक्षक श्री महेश साहू, शान्त कुमार पटेल, जॉनी मारकंडे, रामकुमार साहू, परमेश्वर साहू,संजय मस्तके, भीखम देवांगन,नरेंद्र जायसवाल, डूमन लाल साहू, किशन कँवर,दीपक यादव, शिक्षिका साधना साहू,अर्चना धोबले, प्रेक्षा साहू, मंजू भारद्वाज, समता सोनी, संजीवा राय,अनिता भैना,गोपेश्वरी साहू सुमनलता साहू,सभी ने मिलकर प्रस्तुति दिए। जिला स्तरी मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अवसर पर जिला प्रशासन के समस्त विभाग के उच्च अधिकारी, बेमेतरा जिला शिक्षा अधिकारी डॉ.कमल कपूर बंजारे सर , चारो विकासखण्ड से बीईओ, बीआरसी, सीएससी, प्राचार्य, एवं छत्तीसगढ़ी भाषा जिला नोडल श्री थलज कुमार साहू एवं शिक्षक समुदाय उपस्थित रहे।
नवागढ़ के शिक्षक साथियों के द्वारा बेसिक मैदान बेमेतरा में मतदाता जागरूकता किया गया
Previous Articleचैतराम सिंगौर का निधन, स्थानीय मुक्तिधाम में अंत्येष्ठि संपन्न
Related Posts
Add A Comment