आकांक्षा आवासीय विद्यालय से जेईई एडवांस के लिए क्वालीफ़ाई छात्र छात्राओ को किया सम्मानित
राष्ट्रीय स्तर की इंजियनियरिंग व मेडिकल की निःशुल्क कोचिंग का नया बैच प्रारंभ, नव प्रवेशित छात्र छात्राओं का किया अभिनंदन
जाँजगीर-चाँपा सफलता हासिल करने के लिए स्वयं में अंदर से आत्मविश्वास का जागृत होना आवश्यक है। आप ठान लें तो सफलता निश्चित मिलेगी। यह बात कलेक्टर श्री आकाश छिकारा ने कही। वे आज आकांक्षा आवासीय विद्यालय जाँजगीर में कक्षा 11 में नवप्रवेशित छात्र छात्राओं के स्वागत एवं आकांक्षा में अध्ययनरत रहकर जेईई एडवांस के लिए क्वालीफ़ाई होने वाले छात्र छात्राओं के सम्मान समारोह में संबोधन कर रहे थे।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री आकाश छिकारा के मार्गदर्शन में ज़िला प्रशासन द्वारा संचालित आकांक्षा निःशुल्क आवासीय कोचिंग में राष्ट्रीय स्तर की इंजीनियरिंग व मेडिकल प्रवेश की तैयारी कराई जाती है। यहाँ सत्र 2023-24 में अध्ययन रत 40 छात्र छात्राओं ने राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा आयोजित संयुक्त चयन परीक्षा जीईई मेंस की परीक्षा दे जिनमें 24 ने जेईई एडवांस के लिए क्वालीफ़ाई किया है। जिन्हें कलेक्टर श्री आकाश छिकारा ने सम्मानित किया। उन्होंने प्रतियोगी परीक्षा व आईआईटी में ख़ुद के द्वारा की गई तैयारी के अनुभव को बताया।
कलेक्टर ने पीपीटी के माध्यम से परीक्षा में सफलता के टिप्स भी दिये और बताया कि तैयारी के दौरान समय समय पर होने वाले मॉक टेस्ट, कोचिंग संस्थाओं के विशेषज्ञों द्वारा तैयार टेस्ट पेपर, रिवीज़न का महत्व, उन्होंने 11 वी के विद्यार्थियों से कहा कि रोल माडल हमारे बीच ही होते हैं हम अपने सीनियर विद्यार्थियों की सफलता से सीखें उनकी कमियों व खूबियों को जाने उन्होंने जो गलतियाँ की उनसे सीख लें और जो परिश्रम किया उसका अनुसरण करें। इस अवसर पर 98.5 पर्सेंटाइल से जेईई एडवांस के लिए क्वालिफ़ाई श्री कमलेश साहू ने अपना अनुभव बाँटा। आभार ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर व आकांक्षा प्रोजेक्ट की नोडल अधिकारी श्रीमती आकांक्षा पांडेय ने एवं संचालन व्याख्याता दीपक कुमार यादव ने किया ।