सक्ती/ट्रैक सीजी अवधेश टंडन। सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल भांटा में, दिनांक 30/4/2024 को वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। कक्षा नर्सरी से कक्षा नवम तक के बच्चों का रिज़ल्ट वितरण किया गया। हर बार की तरह इस बार भी विद्यार्थियों को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर विद्यालय द्वारा रजत पदक से सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्राचार्य नारायण प्रसाद डनसेना, सुरेश कुमार डनसेना (अधिवक्ता) एवं संतोष कुमार डनसेना के द्वारा रिज़ल्ट के साथ पुरस्कार वितरण किया और उत्तीर्ण होने वाले सभी विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दिया। विद्यार्थियों को अगले सत्र में और अच्छे से अध्ययन करने के लिए प्रेरित किया गया।
ये है टॉपर
कक्षा नर्सरी से प्रथम स्थान छात्रा काव्या सिदार 96%द्वितीय स्थान सेजल सिदार 93% एवम तृतीय स्थान आयुष खूंटे 92%कक्षा अरुण मे प्रथम काव्या रौतिया 99.5% दुसरा स्थान दीप्ति महिलांगे 99%, तीसरा स्थान हिमांशु बरेठ 98.5%को प्राप्त हुआ । उदय कक्षा में स्नेहा जोल्हे 99%प्रथम, ओजश किशोर 98.5% दूसरे स्थान पर और धीरज धिरहे 98%और मयंक सिदार98% तीसरे स्थान प्राप्त किए हैं। प्राथमिक स्तर पर कक्षा प्रथम मे मोनिशा डनसेना 95.5%पहला स्थान, रजत सिंह सिदार 93.5%दूसरे स्थान लोकेश जाटवर 93%तीसरे स्थान प्राप्त किए हैं। कक्षा द्वितीय मे भोला शंकर 95.5% प्रथम, देव सिदार 93.5%दूसरे स्थान और चंद्र विजय सिदार93% और कुणाल सारथी तीसरे 93%स्थान प्राप्त किए हैं। कक्षा तृतीय से दीक्षा गवेल 96.5%प्रथम, सागर कुमार जोल्हेे 95.75%दूसरा स्थान और प्रांजल जोल्हे 95.25%तृतीय स्थान प्राप्त किए हैं। कक्षा चतुर्थ में आर्यन सितारे 99.5%प्रथम, चिन्मय डनसेना 98.5%द्वितीय स्थान और जय गवेल98% और यश डनसेना 98% तीसरे स्थान प्राप्त किए हैं। कक्षा पंचम में भावेश खड़िया 97% प्रथम, जीतू बरेठ 95.5%द्वितीय और नीरज बरेठ 94.5%तृतीय स्थान प्राप्त किए हैं। कक्षा षष्ठ से दीपेश डनसेना 97.5% प्रथम, हिमांशु मरावी 94.5% दूसरे और करुणा सोन 93.5%तृतीय स्थान प्राप्त किए हैं। कक्षा सप्तम में राशि गवेल 96.5%प्रथम, नूतन यादव 94.5%द्वितीय और मांशी गवेल 93.5%तीसरे स्थान प्राप्त किए हैं। कक्षा अष्टम में भूमिका बरेठ 98.16%प्रथम , भूमिजा डनसेना 97.41%और धैर्य कुमार सोन 97.41%दूसरे स्थान और तृष्णा बर्मन 96.59%तीसरे स्थान प्राप्त किए हैं। और कक्षा नवम में आंचल दर्शन 96.83%प्रथम, पूर्वी भारद्वाज96% दूसरे और मयंक सोन 94.83%तीसरे स्थान प्राप्त किए हैं।