🟦 दिनांक 27-04-2024 , प्रेस विज्ञप्ति🟦 जिला बीजापुर
🔷 गश्त सर्चिंग के दौरान सिराकोन्टा दम्पाया के मध्य जंगल से 01 माओवादी गिरफ्तार
🔷 थाना मद्देड़ एवं डीआरजी बीजापुर की संयुक्त कार्यवाही
⏩ जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के दौरान दिनांक 25/04/2024 को थाना मद्देड़ से जिला पुलिस बल एवं डीआरजी बीजापुर की संयुक्त टीम सिराकोन्टा से दम्पाया की ओर गश्त सर्चिंग पर निकली थी।
⏩अभियान के दौरान सिराकोन्टा दम्पाया के मध्य जंगल से 01 संदिग्ध पुलिस पार्टी को देखकर लुकते छिपते भागने का प्रयास कर रहा था, जिसे संयुक्त पार्टी द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया।
⏩ पकड़े गये संदिग्ध से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम मरपल्ली देवेन्द्र पिता मरपल्ली रमैया, उम्र 29 वर्ष, साकिन मरपल्लीपारा दम्पाया थाना मददेड़ बताया, जिसके कब्जे से विस्फोटक सामग्री (जिलेटिन, कोर्डेक्स वायर, डेटोनेटर), 03 नग वाकी-टॉकी व चार्जर, 01 नग नोकिया मोबाईल व प्रतिबंधित संगठन का बैनर पोस्टर बरामद किया गया। उक्त व्यक्ति प्रतिबंधित माओवादी संगठन के मद्देड़ एरिया कमेटी अंतर्गत सक्रिय रहकर संगठन के लिए आईईडी लगाना एवं अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर नक्सल संगठन के लिए सामान सप्लाई करने की बात स्वीकार किया है।
⏩ पकड़े गये माओवादी के विरूद्ध थाना मद्देड़ में विस्फोटक पदार्थ, छ.ग. विशेष जनसुरक्षा अधिनियम एवं विधि विरुद्ध क्रियाकलाप अधिनियम के सुसंगत धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही उपरांत माननीय न्यायालय बीजापुर के समक्ष पेश किया गया है ।