⏺️ ट्रेलर वाहन चालक को किया गिरफ्तार थाना बलौदा पुलिस की त्वरित कार्यवाही
⏺️ ट्रेलर वाहन चालक द्वारा रास्ते में ट्रेलर से कोयला को निकाल कर करता था बिक्री
⏺️ आरोपी के विरूध्द धारा 407 भादवि के तहत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर
⏩ मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी सूर्यकांत श्रीवास निवासी हरदी बाजार कोरबा जिसका ट्रेलर क्रमांक CG 12 AU 7425 को ड्रायवर रविशंकर केंवट निवासी पुलालीकला पोडी कोरबा द्वारा चलाता है। दिनांक 14.04.2024 को ट्रेलर वाहन को गेवरा खदान से जो गतौरा प्लांट के लिये कोयला लोड किया था उसके बाद दिनांक 15.04.2024 को धतुरा बिल्टी आफिस में बिल्टी तैयार कराकर गतौरा प्लांट के लिए रवाना हुआ था। ड्रायवर रविशंकर केंवट वाहन मालिक को फोन कर बताया कि ट्रेलर पंचर हो गया है तब प्रार्थी उसे गाड़ी बनवाने को बोलकर जब दोबारा फोन किया तब उसका मोबाईल बंद मिला फिर प्रार्थी गाडी में लगे GPS से लोकेशन चेक किया तो ट्रेलर गतौरा प्लांट से 02 कि०मी० पहले खडी मिली तब प्रार्थी गतौरा जाकर देखा तो ट्रेलर खडा था ड्रायवर नहीं था चाबी लगा हुआ था ट्रेलर का कागजात बिल्टी गाडी में था तब देखा गाडी में भरा हुआ लगभग आधा कोयला नहीं था ड्रायवर का आसपास पता किया पता नहीं चला तब प्रार्थी खुद गाड़ी को लेकर गतौरा प्लांट गया प्रार्थी अपने GPS में चेक किया तो दिनांक 15.04.2024 के सुबह 06ः07 मिनट ट्रेलर को ड्रायवर रविशंकर केंवट करीबन 6 मिनट तक ग्राम जुनाडीह में मेन रोड से आउट साईड पर ले जाकर खड़ा किया था।
⏩ टेलर का चालक रविशंकर केवट के द्वारा ट्रेलर में भरे कोयला करीब 10 से 13 टन लगभग कोयला को निकाल कर बेच दिया कर भाग गया है। प्रार्थी कि रिपोर्ट पर थाना बलौदा में अप0क्र0 172/24 धारा 407 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
⏩ प्रकरण में विवेचना के दौरान मुखबिर सूचना मिला की आरोपी वाहन चालक रविशकर केवंट हिन्द वासरी के आसपास घूम रहा है जिसे मोबाईल लोकेशन के आधार पर थाना बलौदा पुलिस द्वारा मौके पर जाकर घेराबंदी कर पकडा तथा प्रार्थी वाहन स्वामी के कथनानुसार एवं आरोपी से पुछताछ कर मेमोरण्डम कथन लिया गया आरोपी अपने मेेमोरेण्डम कथन में अपने अन्य साथी के साथ मिलकर कोयले को गाडी से निकाल कर बिक्री करना जूर्म स्वीकार किए जाने से आरोपी रविशकर केवंट साकिन पुलालीकला, थाना पाली जिला कोरबा (छ0ग0) को विधिवत गिरफ्तार किया जाकर कोयला बिक्री रकम नगदी 1000/₹ को बरामद किया जाकर दिनांक 26.04.2024 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। प्रकरण में अन्य आरोपी फरार है। जिसकी पतासाजी की जा रही है।
⏩उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक अशोक कुमार वैष्णव थाना प्रभारी बलौदा, प्र0आर0 गजाधर पाटनवार, आर महेष राज का सराहनीय योगदान रहा।