दुर्ग (ट्रेक सीजी न्यूज़/सतीश पारख) जैन समाज के लिए कल का दिन बहुत दुखद समाचार लेकर आया जब रांची से सम्मेद शिखर जी समादिष्ट के लिए जाते
समय परम पूज्य आचार्य 108 श्री विशुद्ध सागर महाराज जी के परम पूज्य शिष्य 105 सोहम सागर महाराज जी जिनका गृहस्थ जीवन का नाम (महेंद्र कुमार बाकलीवाल पिता स्वर्गीय मोतीलाल जी बाकलीवाल माता श्रीमती कमला देवी जी )मंगल चंद बलदेव भूरमल बाकलीवाल) है सांसारिक जीवन में दुर्ग भिलाई निवासी महेंद्र बाकलीवाल जी का देवलोक गमन कल प्रातः.सम्मेद शिखर जी यात्रा के समय. परम पूज्य मुनिराज सुयश सागर महाराज जी के सत्संग सानिध्य में हो गया ।जिनका अंतिम अग्नि संस्कार क्रिया श्री सम्मेद शिखर जी में उनके सुपुत्र मितेश बाकलीवाल के साथ भ्राता सुभाष चंद्र ,अशोक कुमार, प्रमोद बाकलीवाल ,सम्मेद शिखर समाज के पंचायत और मंगल चंद बलदेव परिजनों के बीच कल लगभग 1:00 बजे अंतिम यात्रा 20 पंथी समाधि स्थल में उनके परिजन की उपस्थिति में अग्नि संस्कार क्रिया किया गया.।
इस अवसर पर अनिल कासलीवाल, निर्मल जैन, दामाद तेजस जैन ,सुपुत्री रितिका जैन,भतीजे भारत ,दीपक, धीरज, मनन ,मुकेश बाकलीवाल ,पोता एकाग्र जैन ,मनन, अति ,अर्हम ,सुधीर जैन ,राजेश जैन आदि परिजन के साथ बहन नीलिमा.कासलीवाल ,अनीता ,संगीता देवी एवं कोडरमा और हजारीबाग निवासी के साथ अनेक जैन बंधु आदि उपस्थित थे।
महेंद्र बाकलीवाल जी का जन्म 7 सितंबर 1959 को दुर्ग में हुआ था.
और परम पूज्य आचार्य 108 से विशुद्ध सागर महाराज जी के मंगल सानिध्य में नसिया जी तीर्थ दुर्ग में 6 दिसंबर 2022 को उनकी दीक्षा हुई थी
उनका विवाह सोहनलाल जी गिरधारी लाल बल्लारी निवासी कर्नाटक में वैवाहिक जीवन 6 दिसंबर 1984 को वैवाहिक परिणय सूत्र में बंधे थे
उनकी धर्मपत्नी का नाम श्रीमती किरण देवी जो सेक्टर 10 भिलाई परमानेंट शॉप में निवास करते थे।
उनके देवलोग गमन पर संपूर्ण छत्तीसगढ़ जैन समाज के साथ भिलाई के जैन मिलन, श्री पारसनाथ दिगंबर जैन महासभा नागपुर खंडेलवाल दिगंबर पंचायत ,श्री खंडेलवाल दिगंबर जैन सभा मोहनलाल बाकलीवाल
दुर्ग दिगंबर जैन पंचायत मंदिर एवं रूंवा बांधा,दिगंबर जैन समाज नसिया जी तीर्थ दुर्ग के जैन समाज के प्रमुख जनों के साथ चेंबर ऑफ कॉमर्स भिलाई के सभी सदस्यों ने अपनी संवेदना प्रकट करते
हुए पूज्य मुनि श्री को नमन करते हुए अपनी विनयअंजलि अर्पित की है
यह जानकारी गृहस्थ जीवन
दुर्ग निवासी मंगल चंद बलदेव परिवार के भ्राता श्री प्रदीप जैन बाकलीवाल, इंदर चंद ,अशोक कुमार बाकलीवाल ने दिया।