दुर्ग (ट्रेक सीजी न्यूज/सतीश पारख) लोकसभा क्षेत्र से इस बार कांग्रेस ने राजेंद्र साहू को अपना उम्मीदवार घोषित किया। पिछले लोकसभा और विधान सभा चुनाव में कांग्रेस की अगर विधानसभा वार हार की गणना की जाए तो वोटिंग में लाखो का अंतर नजर आता है । इस लोक सभा चुनाव में राजेंद्र साहू ने जिस तरह से कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को एक बार फिर चुनावी मोड में लाकर अपना प्रचार आरंभ किया है उससे यह तो साफ है कि भाजपा कांग्रेस के इस जंग में इस बार कांग्रेस प्रचार अभियान में बहुत आगे है हालांकि जीत से काफी दूर है किंतु जिस तरह से पिछले विधानसभा चुनाव में दुर्ग विधान सभा से कांग्रेस की हार हुई और आम जनता सहित कई कांग्रेसियों ने दुर्ग कांग्रेस से वोरा गुट के वर्चस्व को खत्म करने की जो पहल की उसमे सफलता भी मिली। दुर्ग कांग्रेस के ऐसे कार्यकर्ता जो सालो से कांग्रेस के लिए कार्य तो कर रहें किंतु संगठन में कुछ लोगो के सालो से जमे रहने एवम निष्क्रिय लोगो को पद मिलने से नाराज थे अब एक बार फिर इसी प्रयास में जुटे हैं कि जीत और हार का अंतर कम हो जाए । दुर्ग के राजनीति में ऐसी चर्चा है कि अगर राजेन्द्र साहू इस लोकसभा चुनाव में दुर्ग विधान सभा से जीत हार के अंतर को काफ़ी हद तक कम करने में सफल होते है तो भविष्य में दुर्ग कांग्रेस में भी आम जनता की तरह अरुण वोरा एवम उनके निष्क्रिय समर्थकों का वर्चस्व खत्म होगा और कांग्रेस में एक नए गुट का उदय होगा । साभार शौर्यपथ
Related Posts
Add A Comment