राकेश नायक ,ट्रैक सीजी न्यूज, विशेष संवाददाता ,गुजरात
शोभायात्रा, सांस्कृतिक कार्यक्रम, कुंडा वितरण आदि कार्यक्रम आयोजित किये गये
विश्व को अहिंसा का संदेश देने वाले तीर्थंकर भगवान श्री महावीर स्वामी की चौबीसवीं जयंती ईडर नगर में समस्त जैन समाज द्वारा श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाई गई। सुबह-सुबह युवाओं की टोली ने अबोल पशु पक्षियों को लड्डू, रोटला, गांठिया आदि का वितरण किया। सुबह साढ़े आठ बजे भव्य शोभा यात्रा शुरू हुआ जो शहर के हाईवे से होते हुए पुष्पकुंज सोसायटी पहुंचा। जिसमें पुलिस का अच्छा सहयोग मिला. रथयात्रा के समापन पर पूज्या साध्वीजी भगवंत ने शिक्षाप्रद प्रवचन दिया। तब सम्पूर्ण जैन समुदाय के लिए स्वामीवात्सल्य का आयोजन किया गया। शाम 4 बजे कुंडा वितरण कार्यक्रम हुआ। रात्रि में टाउन हॉल में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें विभिन्न मंडलों की बहनों व स्कूलों के बच्चों ने सुंदर कार्यक्रम प्रस्तुत किये. कार्यक्रम का संचालन कनकभाई दोशी एवं डॉ. देवम शाह ने बहुत अच्छे ढंग से किया। पूरी योजना को सफल बनाने में महेंद्रभाई पोपटलाल मेहता परिवार, डॉ. किरीटभाई शाह परिवार, आदि सीमेंट, अतिवीर सीमेंट, मंगुबेन साकरचंद शाह परिवार जैसे कई दानदाताओं ने उदारतापूर्वक योगदान दिया। पूरी प्लानिंग को सफल बनाने के लिए डाॅ. किरीटभाई शाह, महावीरभाई दोशी, सुशीलभाई शाह, भौमिकभाई, प्रफुल्लभाई, मनीषभाई, अंकितभाई (जेएसजी) और संपूर्ण जैन समाज के सभी युवा कार्यकर्ताओं ने बहुत कष्ट उठाया। पूरे आयोजन में जैन समाज की एकता देखने को मिली.