महासमुंद ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर/ लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत संसदीय लोकसभा क्षेत्र 9 महासमुंद के लिए बूथवार मतदान दलों के आबंटन के लिए एवं माइक्रो ऑब्जर्वर के प्रतिनियुक्ति को लेकर सामान्य प्रेक्षक श्री अनिल अग्रवाल की अध्यक्षता में एवं कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रभात मलिक की मौजूदगी में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में तृतीय रेंडमाइजेशन का कार्य किया गया। जिसमें लोकसभा क्षेत्र 09 अंतर्गत महासमुंद, गरियाबंद एवं धमतरी के आठों विधानसभा क्षेत्र 39-सरायपाली, 40-बसना, 41-खल्लारी, 42-महासमुंद, 54-राजिम, 55-बिंद्रानवागढ़, 57-कुरूद एवं 58-धमतरी के कुल 2147 मतदान केन्द्रों के लिए कुल मतदान दलों को कम्यूटरीकृत प्रणाली से बूथवार आबंटित किया गया। इसी तरह सभी केन्द्रों में माइक्रो ऑब्जर्वर की नियुक्ति रेंडमाइजेशन के जरिए किया गया।
इस अवसर पर सामान्य प्रेक्षक श्री अग्रवाल ने कहा कि मतदान दलों को सामग्री वितरण के लिए मॉक ड्रिल में सभी जरूरी चीजों का पूर्वाभ्यास कर लेवें। वितरण से लेकर मतदान केन्द्र तक पहुंचने और मतदान दल की वापसी तक के लिए रूट मैप के अनुसार तैयारी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मतदान दिवस निर्वाचन की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण दिवस है। मतदान दल रवानगी, मतदान दल की पहुंच एक दिन पूर्व शाम 5 बजे तक किसी भी स्थिति में पूर्ण हो जाए। मतदान दिवस के दौरान सुबह 5 बजे मतदान दल मतदान कक्ष में पहुंचकर आवश्यक व्यवस्था अनुसार मॉक पोल प्रारम्भ कर देवें।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रभात मलिक ने कहा कि सभी बसों में जीपीएस ट्रैकर लगाए गए है, इससे मतदान दल रवानगी की स्थिति का पता चलता रहेगा। उन्होंने कहा कि सभी सेक्टर अधिकारी और माइक्रो ऑब्जर्वर निरंतर रिपोर्ट देते रहे। उन्होंने किसी भी निर्मित स्थिति के लिए तत्काल सूचना देने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने बताया कि मतदान दिवस के दिन आधा मतदान केन्द्रों का वेबकास्टिंग के माध्यम से निगरानी की जाएगी। इसके लिए कर्मचारी-अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने मॉक पोल, पोलिंग प्रारम्भ, पोलिंग समाप्त आदि की जानकारी निर्धारित समय पर देने के निर्देश भी दिए हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री निर्भय साहू, अपर कलेक्टर श्री रवि साहू, महासमुंद, गरियाबंद एवं धमतरी के सहायक रिटर्निंग अधिकारी मौजूद थे।
फोटो