शोभायात्रा, सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ, महाआरती एवं भोग-भंडारा का हुआ आयोजन
भिलाई (ट्रेक सीजी न्यूज /सतीश पारख) देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई के तत्वावधान में प्रगति नगर रिसाली स्थित परमेश्वरी भवन में हनुमान जन्मोत्सव का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। बाजे-गाजे एवं हनुमान जी के झंडों के साथ भजन गाते बजाते हुए आकर्षक शोभा यात्रा निकाली गईं। इस अवसर पर गदाधारी हनुमान जी के रूप में वाहन में सवार बालक लक्ष्य देवांगन आकर्षण का केंद्र रहा। समिति के अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन की अगुवाई में हनुमान जी की विशेष पूजा एवं महाआरती की गई। उपस्थित महिलाओं ने अपने घरों से लाए दीयों से सजी आरती की थालियों से आरती की। हनुमान जी, श्री राम एवं माता परमेश्वरी की जयकारा से आकाश गुंजायमान होते रहा।
इसके बाद उपस्थित श्रद्धालुओं ने हनुमान चालीसा का सस्वर सामूहिक पाठ किया। इस अवसर पर उपस्थित जनों को हनुमान चालीसा की पुस्तिका भेंट की गई। समाज के म्यूजिकल ग्रुप के गायक-गायिकाओं ने रामगोपाल देवांगन के नेतृत्व में हनुमान जी एवं श्रीराम के भजनों से पूरा माहौल को भक्तिमय बना दिया। इस अवसर पर सभी उपस्थित भक्तों को विशेष भोग भंडारा एवं प्रसाद का भी वितरण किया गया। देर रात तक भक्त गण हनुमान जी का दर्शन कर भंडारा का प्रसाद ग्रहण करते रहे। समिति के पदाधिकारी गण सभी श्रद्धालुओं को बैठाकर परोस परोसकर आग्रह पूर्वक भोग-प्रसाद खिलाते रहे। इस दौरान परमेश्वरी मंदिर एवं भवन परिसर को भगवा तोरण पताके, झंडों, बिजली के झालरों एवं सैकड़ों दीये प्रज्ज्वलित कर सजाया गया था।
हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर देवांगन जन कल्याण समिति के अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन, सचिव विनोद देवांगन, कोषाध्यक्ष गजेन्द्र देवांगन, वरिष्ठ पदाधिकारी दिनेश देवांगन, दयाराम देवांगन, जनार्दन देवांगन, गोवर्धन देवांगन, रामगोपाल देवांगन, हेमकैलाश देवांगन, राजेंद्र लिमजे, सत्यपाल देवांगन, राजू देवांगन, हुकुमचंद देवांगन, राज विक्रम देवांगन, नारायण देवांगन, राधारमण देवांगन, मकरध्वज देवांगन, झनक देवांगन, श्रवण देवांगन, अनंत देवांगन, चैनेश्वर देवांगन, जैतलाल देवांगन, चूरन लाल देवांगन, हिमांशु देवांगन, नरेन्द्र देवांगन, शिव देवांगन, हरिश्चंद्र देवांगन, शंकरलाल देवांगन, मधुबाला देवांगन, कांति देवांगन, जन्त्री देवांगन, चंद्र प्रभा देवांगन, सरोज लिमजे, लक्ष्मी देवांगन, बृज देवांगन, कामना देवांगन, कल्पना हिमांशु देवांगन, हेमलता देवांगन, चित्रलेखा देवांगन, इन्दु देवांगन, अरूणा देवांगन, तनु देवांगन आदि सहित बड़ी संख्या में भक्त एवं श्रद्धालु जन उपस्थित थे।