महासमुन्द ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर/| भाजपा जिला महामंत्री प्रदीप चन्द्राकर ने आयातित राज्यसभा सांसदो के गुम होने को लेकर दिए गए बयान को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि प्रेस के माध्यम से बयान की खबर छपते ही कांग्रेसी खेमे में खलबली मची हुई दिखी और राज्यसभा के एक आयातित सासंद ने आनन फानन में छत्तीसगढ़ में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए मीडिया के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की | प्रदीप ने एक राज्यसभा सदस्य की उपस्थिति को लेकर कहा कि उन्होंने मीडिया को अपने निजी हित के लिए माध्यम बनाने का प्रयास किया है जो निदनीय है | इतने सालों से छत्तीसगढ़ की जनता अपने लापता राज्यसभा सांसदों को जनहित के कार्यो के लिए खोज रही है | जिला महामंत्री प्रदीप ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के संगठन और भुपेश बघेल की सरकार ने स्थानीय छत्तीसगढ़ियों को नजरअंदाज करते हुए बाहरी अन्य प्रदेशों के नेताओ को राज्यसभा में प्राथमिकता देकर यहाँ की जनता की भावनाओ से खिलवाड़ किया है | प्रदीप ने कांग्रेस पार्टी पर लोकसभा चुनावों में यहा की जनता को बरगलाने का दोषी करार देते हुए कहा कि विधानसभा चुनावों में जब भाजपा ने मातृशक्ति के सम्मान में महतारी वंदन योजना के माध्यम से विवाहित महिलाओं को 1000 रुपये प्रतिमाह देने का वादा घोषणापत्र में करके फार्म जमा करवाया तो कांग्रेसी नेताओ ने आपत्ति दर्ज कराने महिला प्रधान महतारी वंदन योजना को रोकने का कुत्सित प्रयास किया था | आज लोकसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी के नेता कार्यकर्ता महिलाओ की भावनाओ से खिलवाड़ करते हुए उन्हें 8000 रुपये प्रतिमाह देने का झूठा प्रलोभन देकर फार्म भरवा रहे है जबकि कांग्रेस के नेताओ को भी मालूम है कि लोकसंभा में उनकी पार्टी सरकार बनाने के लिए जितने लॉयक टोटल सीटो पर चुनाव ही नही लड़ रही है | जिला महामंत्री प्रदीप ने कहा कि दशकों तक केंद्र की सत्ता में रहने वाली कांग्रेस ने कभी महिलाओ को वोट बैंक से ज्यादा समझा ही नही, न ही महिला हितो की कोई योजना कांग्रेस सरकार ने कभी बनाई है | प्रदेश में पिछले 5 साल सरकार में रही भुपेश बघेल की सरकार ने महिला माता बहनों से पेंशन राशि 1500 देने का वादा तो किया मगर इस सरकार ने न तो कोई पेंशन राशि बढाई न ही निराश्रितों को 500 रुपया भी प्रतिमाह नही दे पाई | प्रदीप ने कांग्रेसी नेताओं पर वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें पता है कि उनकी सरकार केंद्र में बनने ही वाली नही है सिर्फ महिला माता बहनों का वोट हासिल करने उन्हें दिग्भ्रमित करते हुए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को 5-5 रुपये देकर फार्म भरवाया जा रहा है | देश प्रदेश की जनता कांग्रेस पार्टी की वास्तविकता को जान चुकी है और प्रदेश में कांग्रेस के किये गए घोटाले और भ्रष्स्ट्राचार किसी से छुपे हुए नही है | कांग्रेस पार्टी अपना असतीत्व और जनाधार खो चुकी है | महिला माता बहनों की अहम भूमिका प्रदेश में भाजपा की सुशासन की सरकार बनाने के लिए रही है और इस लोकसभा चुनावों में प्रधानमंत्री मोदी जी को पुनः तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने कें लिए देश प्रदेश जी जनता में अपार उत्साह का वातावरण है |
फोटो