ट्रैक सीजी न्यूज रायपुर
दिनाक 23.04.2024 को प्रातः 7.45 बजे प्रार्थी मनोज क्षीरसागर पिता स्व रमेश क्षीरसागर निवासी कोटेश्वर शिव मंदिर के पास कोटा थाना उपस्थित आकर जुबानी बताकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके छोटे भाई नीरज क्षीरसागर को उसका मझला भाई अजय क्षीरसागर ने दिनांक 22/04/24 को रात्रि करीब 10 बजे घरेलू बात को लेकर लडाई – झगडा कर हत्या करने की नियत से लकडी का टुकडा (पटिया) से मारपीट कर सिर में चोट पहुचाया है जिसे प्रार्थी द्वारा भाई का घरेलू इलाज किया गया और मृतक नीरज को कमरे में सुला दिया सुबह चेक करने पर उसके छोटे भाई नीरज क्षीरसागर की मृत्यु हो गई है सूचना पर हमराह स्टाफ के मौका पहुँचने पर आरोपी अजय क्षीरसागर पुलिस को देखकर भाग रहा था जिसे हमराह स्टाफ के घेराबंदी कर पकडा गया एव घटना में प्रयुक्त लकडी का टुकडा (पटिया) आरोपी से जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। दौरान विवेचना के मृतक नीरज क्षीरसागर के शव को मर्ग जाँच पंचनामा कार्यवाही में लेकर कर एम्स अस्पताल रायपुर भेजा गया, आरोपी अजय क्षीरसागर पिता स्व रमेश क्षीरसागर उम्र 45 साल निवासी कोटेश्वर शिव मंदिर के पास कोटा के विरूद्ध थाना सरस्वती नगर रायपुर मे अप.क्र. 113/24 धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया,प्रकरण में अग्रिम जांच विवेचना कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी –
(1) अजय क्षीरसागर पिता स्व. रमेश क्षीरसागर उम्र 45 साल निवासी कोटेश्वर शिव मदिर के पास कोटा थाना सरस्वती नगर जिला रायपुर
जप्ती- एक लकड़ी का टुकडा (पटिया)
उक्त प्रकरण में सरस्वती नगर थाना के निम्नलिखित अधिकारी कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है:–
निरीक्षक लखन लाल पटेल
उप निरीक्षक लोकेश्वर प्रसाद सदावर्ती,सहायक उप निरीक्षक नरसिंह साहू ,सहायक उप निरीक्षक द्वित कुमार साहू आरक्षक 1488 नंदकिशोर सिन्हा आरक्षक 1233 बलिराम निर्मलकर आरक्षक 1476 ज्ञानचंद साहू आरक्षक 273 मुनि लाल चक्रधारी आरक्षक 148 टिकेश्वर वर्मा।