भिलाई (ट्रेक सीजी न्यूज/सतीश पारख) रुद्र अवतार महावीर
बजरंगबली के प्राकट्य अवसर पर डीपीएस चौक पर रूऑबांधा सेक्टर के छाया पार्षद श्रीमती प्रीति चंद्राकर के सौजन्य में 100 किलो लड्डू, फ्रूटी, मठा एवं बच्चों के लिए चॉकलेट का वितरण डीपीएस चौक भिलाई के पास स्थित कपीश्वर मंदिर के परिसर पर किया गया उक्त अवसर पर अंकित प्रजापति, सुभम साव, प्रखर, प्रहर, रचित यादव, मुकुल, हरीश, मंगल वैष्णव, विष्णु दत्त शर्मा, पवन चंद्राकर, गजेंद्र चंद्राकर, सरिता चंद्राकर, कमल चन्द्राकर, प्रेम धुरंधर, करण बघेल, अशोक चंद्राकर, दुर्गा सेंगर एव अन्य समाजसेवी उपस्थित थे।
What's Hot
रुद्र अवतार भगवान महावीर बजरंगबली के प्राकट्य अवसर पर छाया पार्षद प्रीति चंद्राकर द्वारा लड्डू, फ्रूटी, मठा एवं बच्चों को चॉकलेट वितरण
Related Posts
Add A Comment