अनूपपुर 23 अप्रैल 2024/ संसदीय क्षेत्र शहडोल 12 (अ.ज.जा.) के लोकसभा सामान्य निर्वाचन के तहत मतदान 19 अप्रैल को सम्पन्न हुआ है। पडोसी राज्य में मतदान होना है, जिसे दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष वशिष्ठ ने संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत अनूपपुर जिले सभी विधानसभा से लगी से पड़ोसी राज्य से लगी सीमा क्षेत्र अंतर्गत एसएसटी टीम का गठन किया है।
कलेक्टर ने जारी आदेश में कहा है कि विधानसभा क्षेत्र 86 कोतमा के अंतर्गत रामनगर डोला में प्रातः 6:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक राजस्व निरीक्षक भू अभिलेख अनूपपुर श्री सूरजभान टांडिया एवं वीडियोग्राफर श्री राकेश यादव, दोपहर 2:00 से रात 10:00 बजे तक टीम 2 उप यंत्री नगर परिषद डोला श्री मानशाह कुंजाम एवं वीडियोग्राफर श्री मुकेश यादव तथा रात 10:00 बजे से प्रातः 6:00 बजे तक टीम-3 उपयंत्री नगर परिषद डूमरकछार श्री शिवराम एवं वीडियोग्राफर श्री नरेंद्र यादव की ड्यूटी लगाई गई है। इसी प्रकार बगडुमरा नाका में प्रातः 6:00 बजे से दोपहर 2:00 तक टीम-1 राजस्व निरीक्षक भू अभिलेख अनूपपुर श्री मेघनंद सिंह कंवर एवं वीडियोग्राफर श्री अंबिका प्रसाद यादव, दोपहर 2:00 से रात 10:00 तक टीम-2 समग्र विस्तार अधिकारी सामाजिक न्याय एवं निरूशक्त कल्याण विभाग अनूपपुर श्री ईश्वर चंद्र शर्मा एवं वीडियोग्राफर श्री ओम प्रकाश यादव इसी प्रकार रात 10:00 बजे से प्रातः 6:00 बजे तक टीम-3 उपयंत्री श्री अविनाश मरकाम एवं वीडियोग्राफर श्री नरेंद्र यादव की ड्यूटी लगाई गई है।
इसी प्रकार मझौली छतई में प्रातः 6:00 बजे से दोपहर 2:00 तक टीम-1 पंचायत समन्वयक अधिकारी जनपद पंचायत कोतमा श्री गणपत सिंह श्याम एवं वीडियोग्राफर श्री अंकुश यादव, दोपहर 2:00 बजे से रात 10:00 तक टीम-2 राजस्व निरीक्षक भू-अभिलेख अनूपपुर श्री राम नरेश शुक्ला एवं वीडियोग्राफर श्री अभय यादव तथा रात 10:00 बजे से प्रातः 6:00 बजे तक टीम-3 राजस्व निरीक्षक भू अभिलेख अनूपपुर श्री उपेंद्र कुमार द्विवेदी एवं वीडियोग्राफर श्री दुर्गेश यादव की ड्यूटी लगाई गई है।
इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र 88 पुष्पराजगढ़ के धरमपानी में प्रातः 6:00 से दोपहर 2:00 तक टीम-1 राजस्व निरीक्षक भू अभिलेख अनूपपुर श्री शत्रुघ्न कुमार मनहर तथा वीडियोग्राफर श्री पीयूष चौधरी, दोपहर 2:00 बजे से रात 10:00 बजे तक टीम-2 उपयंत्री नगर परिषद अमरकंटक श्री देवल कुमार सिंह एवं वीडियोग्राफर श्री सुभाष चौधरी एवं रात 10:00 बजे से प्रातः 6:00 बजे तक टीम-3 पंचायत समन्वयक अधिकारी जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ श्री राजकुमार मरकाम एवं वीडियोग्राफर श्री चंदन चौधरी की ड्यूटी लगाई गई है। कलेक्टर ने आदेश में कहा है कि उक्त समिति भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आदर्श आचरण संहिता के अंतर्गत निर्देशों का पालन करेगी जांच की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करेगी साथ ही टीम अपने समय में साप्ताहिक परिवर्तन करती रहेगी। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।