कवर्धा। शादियों का निमंत्रण कार्ड आपने अनेकों बार देखा होगा। सस्ती से लेकर महंगी कार्ड तक। लेकिन कवर्धा जिले के ग्राम नेउरगांव कला के एक परिवार में शादी को लेकर छपी निमंत्रण कार्ड कुछ अलग ही तस्वीर पेश कर रही है।ग्राम नेउरगांव कला निवासी भगवान सिंह चंद्रवंशी के बेटे आशु चंद्रवंशी की शादी 26 अप्रैल को होनी है। इसके लिए उन्होंने 1600 कार्ड छपवाए हैं। शादी के इस कार्ड की खासियत यह है कि सभी कार्ड पर लोकतंत्र में मतदान के प्रति जागरुकता को लेकर अपील की गई है। लोकतंत्र में मताधिकार के महत्व को बताया गया है। जिस भी रिश्तेदार या पड़ोसी के घर में यह खास निमंत्रण कार्ड पहुंच रहा है वहां के मतदाताओं को चुनाव में वोट करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। भगवानसिंह के इस अनोखे प्रयास की परिवार के सदस्यों के साथ ही पड़ोसी और क्षेत्रवासी भी सराहना कर रहे हैं। कार्ड में छोड़कर सारे काम पहले करें मतदान स्लोगन भी लिखा हुआ है।इसके अलावा कार्ड पर यातायात के नियमों का पालन कर सुरक्षित रहने,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं,पर्यावरण संरक्षण वृक्षारोपण व जल संरक्षण के लिए अपील किया गया है। भगवान सिंह चंद्रवंशी और उनके बेटे आशु चंद्रवंशी इन दिनों रिश्तेदार व पड़ोसियों के यहां जाकर कार्ड बांटने में व्यस्त हैं। शनिवार को उन्होंने क्षेत्र में शादी का यह निमंत्रण कार्ड बांटा। यह वैवाहिक निमंत्रण कार्ड क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।