सरगुजा लखनपुर दैनिक ट्रैक सीजी न्यूज़ (इबरार खान) प्रत्येक वर्ष की तरह इस साल भी रज़ा यूनिटी फाउंडेशन अम्बिकापुर की जानिब से 120 नन्हें रोजेदार बच्चों को सम्मानित किया गया। रज़ा यूनिटी फाउंडेशन की जानिब से इस साल रमज़ान के पवित्र महीने में अम्बिकापुर के समस्त हॉस्पिटल मुसाफ़िर खाना व रेलवे स्टेशन बस स्टैंड में बाहर से आए हुवे मरीजों व परिजन के लिए एक हजार से अधिक लोगों को इफ्तार सेहरी व अन्य सुविधा उपलब्ध कराई गई थी जिसमें ज़िला अध्यक्ष मंसूर आलम रजवी, आमीन हुसैन रजवी, समीर खान, अख्तर हुसैन, अमीन अंसारी, इकबाल मंसूरी, मतलुब हुसैन, मुहम्मद नूर, दिलेर अंसारी, व अन्य पदाधिकारियों ने आओ सेहरी इफ्तार कराएं कार्यक्रम को बखूबी अंजाम देते हुए लोगों को भरपूर सहयोग प्रदान किया। वहीं रज़ा यूनिटी फाउंडेशन ज़िला सरगुजा में मुख्य रूप से कुछ जरूरतमंदों व बच्चियों की शादी भी कराई गई और हर साल की तरह इस साल भी रज़ा यूनिटी फाउंडेशन की जानिब से 120 बच्चों को सम्मानित किया गया दर असल रज़ा यूनिटी फाउंडेशन ज़िला सरगुजा की जानिब से हर साल रमज़ान में रोज़ा रखने वाले बच्चों को सम्मानित किया जाता है इस साल 2024 को भी 11 साल से कम उम्र के रोजेदार बच्चों की हौसला अफजाई के लिए आलम बाग पार्क नवागढ़ अम्बिकापुर में कार्यक्रम आयोजित किया गया था जहां शहर के सैंकड़ों लोगों ने शिरकत की और बच्चों को सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य रुप से, रज़ा यूनिटी फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष शादाब आलम रजवी, गुलाम मुस्तफा शमीमी, ताहिर हुसैन रजवी, साजीद अशरफ अशरफी, मोहम्मद असलम, रकीब गुलज़ार रिंकू, शहज़ाद अली शेख, अल्ताफ हुसैन, शहज़ेब आलम, आशिक हुसैन, रकीब अंसारी, सलमान अहमद, महफूज आलम, फिरोज़ खान, फैज अहमद व अन्य पदाधिकारीगण मौजुद रहें।
रजा यूनिटी फाउंडेशन की जानिब से 20 नन्हे रोजगार बच्चों को किया गया सम्मानित।
Related Posts
Add A Comment