दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में भाजपा की बढ़त लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक होगी – ललित चंद्राकर
दुर्ग ग्रामीण (ट्रेक सीजी न्यूज/सतीश पारख) विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सांसद विजय बघेल के द्वारा धुआंधार जनसंपर्क किया गया जनसंपर्क दौरा कार्यक्रम में सांसद विजय बघेल के साथ मुख्य रूप से लोकसभा चुनाव सह संयोजक प्रितपाल बेलचंदन, विधायक ललित चंद्राकर ,विधानसभा संयोजक जागेश्वर साहू, पूर्व कैबिनेट मंत्री रमशिला साहू उपस्थित रहे। जनसंपर्क के दौरान सांसद व भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल के समक्ष भारतीय जनता पार्टी की रीति नीति एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्रवादी सोच विकास कार्यों से प्रभावित होकर बड़ी संख्या में लोगो ने भाजपा प्रवेश किया m
आयोजित दौरा कार्यक्रम विधानसभा के तालपुरी, रुआबांधा, रिसाली गांव, रिसाली भाटा, टंकी मरोड़ा, स्टेशन मरोदा, नेवई ,डुंडेरा जोरातराई, डूमरडीह, उमरपोटी, कोलिहापूरी, खमहरिया, धनोरा, हनोदा, चंदखुरी, कोलिहापूरी आयोजित की गई
इस अवसर पर भाजपा के साथ-साथ प्रत्याशी विजय बघेल ने कहा कि इसमें दो मत नहीं की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के दूरगामी सोच वाले कई ऐसे निर्णय है जिससे हमारा देश आज आत्मनिर्भर बन चुका है कई ऐसे विकास कार्य है जिसकी कल्पना भी हम नहीं कर सकते थे ऐसे कई जनहित कार्य योजनाओं के माध्यम से समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति तक का भी जीवन का उत्थान हुआ है संपन्न विधानसभा चुनाव में भी मोदी जीके गारंटी पर आम जनमानस ने भरोसा जताते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश में भाजपा को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी और उनका भरोसा अभी भी बरकरार है और इस लोकसभा के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के ऐतिहासिक जीत होगी
विधायक ललित चंद्रकार ने इस अवसर पर कहा कि हम सभी ने देखा है कि कांग्रेस पार्टी जो कहती है वह कभी नहीं करती अभी उन्होंने अपने घोषणा पत्र में फिर एक प्रलोभन दिया है जिसे आमजन मानस पूरी तरह से समझता है क्योंकि कांग्रेस पार्टी जो कहती है वह कभी पूरी नहीं करती है लेकिन भारतीय जनता पार्टी इसके विपरीत जो कहती है वह करती है प्रदेश की मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सरकार की देश का पहला उदाहरण है जिसमें आम जनमानस मोदी जी की गारंटी को पूरा होते हुए देखा है और मैं दावे के साथ कहता हूं कि दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी को एक ऐतिहासिक बढत प्राप्त होगी
जनसंपर्क के दौरान जिला पंचायत सदस्य माया बेलचन्दन,जिला मंत्री रोहित साहू जी, मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र शेंडे फत्ते, लाल वर्मा , गिरेश कुमार साहू महामंत्री राजू जंघेल,सोनू राजपूत, दशरथ साहू,चंद्रशेखर बंजारे जी
समाज सेवी पप्पू चंद्राकर,सोनू राम सिंग पार्षद सविता धवस, रमा साहू मनीष यादव ,युवा मोर्चा अध्यक्ष विक्की सोनी,महिला मोर्चा अध्यक्ष कंचन सिंह, शीतला ठाकुर,नरेंद निर्मलकर, रूपेश पारख, सतीश, हुबलाल,अजित चौधरी, मोनू चौधरी, मनोज चन्द्राकर, अजित चन्द्राकर, प्रवीण यदु, चंदु देवांगन, दुर्गा सिंह, रिसाली मंडल प्रभारी उपासना साहू, लक्ष्मी साहू, मोंगरा देसमुख नीता शर्मा सरिता प्रसाद, नीलू शर्मा ललिता सिंग सुषमा सिंह,नीलू मिश्रा,अनुपम साहू,अनिल साहू नरेन्द्र निर्मलकर,केशव महिपाल, बसंती साहू करुणा यादव, टीकम साहू,जग्गू यादव सीमा यादव, स्वेता यादव,राकेश प्रवीन राजपूत,रमेश सिन्हा राकेश त्रिपाठी, दशरथ साहू,बबलू साहू हीरालाल सिन्हा, बसंती साहू, राजकुमार जैन,वामन साहू, ललित जूमबेडकर, बाबू राम साहू,कमला टंडन, विक्की सुखीराम साहू,प्रेम यादव सरस्वती साहू
व बड़ी संख्या में देव तुल्य कार्यकर्ता व जनता जनार्दन उपस्थिति रहे
भाजपा प्रवेश शीतल राजपूत, गौतम यादव,त्रिवेणी साहू,सुलोचना साहू,नेमबाई साहू,मीना महार, नीतू कामड़े,ललिता पटेल गिरजा यादव चित्ररेखा नागवंशी, सुमित्रा निषाद,जानी ठाकुर,नीरा यादव,त्रिवेणी सिन्हा,गायत्री सिन्हा,भगवती निर्मलकर , सुनिता,भानुमती,रागनी सिन्हा,सुमन, छोटी साहू,रेशमा साहू, थानेश्वरी,माया नागवंशी ,ममता सिन्हा , लता सिन्हा भुनेश्वरी साहू, तृप्ति , धनेश्वरी,लीना साहू,लक्ष्मी धीवर,लक्ष्मी निर्मल,कामिनी यादव, कल्याणी साहू,पूजा विश्वकर्मा, दयावती , अनपूर्णा तांडिया कमला साहू शांति साहू ,योगेश सोन श्री ने किया।