महासमुंद ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर/शासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय सूक्ष्म जीव विज्ञान विभाग की पंद्रह छात्राओं ने जन भागीदारी शिक्षक सुश्री प्रेरणा कापसे के निर्देशन में जैव तकनीकी विभाग पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय हैंड्स ओंन ट्रेंनिंग मे शामिल हुई। इस कार्यक्रम का आयोजन जब तकनीक विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉ केशव कांत साहू एवं संयोजक डा नागेंद्र चंद्रवंशी के निर्देशन में हुआ जिसमें छात्राओं ने जीव विज्ञान के क्षेत्र में उपयोग हो रहे हैं उन्नत तकनीक जैसे यूवी विजिबल स्पेक्ट्रोस्कॉपी , डीएनए, आरएनए सेपरेशन, एग्रोज जेल इलेक्ट्रोफॉरेसिस, पॉलीमरेस चैन रिएक्शन आदि का प्रशिक्षण प्राप्त किया कार्यक्रम में प्रमुख ट्रेनर के रूप में पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय एल्यूमिनी समिति के सदस्य श्रीमती पोलूमानी बेरा, श्री जयशंकर पॉल , डॉ शुभृ तिवारी, श्री खेमराज साहू ,मिस अनीता बोई, मिस अंकिता राठी ने छात्राओं को बहुत ही सरल तरीके से तकनीक का प्रशिक्षण दिया कार्यक्रम के अंत में छात्रों को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए ।इस कार्यक्रम के लिए माता कर्मा कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एस बी कुमार एवं विभाग अध्यक्ष डॉ श्वेतालाना नागल ने जैवतकनीक विभाग का धन्यवाद प्रेषित किया।
फोटो