सरगुजा लखनपुर ट्रैक सीजी न्यूज़ (इबरार खान) दिनांक 18/4/2024 को ग्राम-कोरजा, विकास खंड- लखनपुर मे भैंस पड़वा मालिक श्री अवधेश कुमार यादव का 3 माह का पड़वा, पिछ्ले 4 दिनो से पेशाब नही कर रहा था, सुई -दवा कराया गया लेकिन कोई आराम नही मिला । पशुपालक के सुचना पर डॉक्टर सफदर अली खान (पशु सर्जन, पशु चिकित्सालय लखनपुर) ने पशुपालक के घर पहुंचकर पड़वा का जांच किया तथा जांच मे पाया कि पड़वा मे बुखार है, पेट मे तरल पदार्थ थिरिल तथा पेट मे पेशाब जमा है।डॉक्टर सफदर खान ने पशुपालक को बताया कि पड़वा का पेशाब की थैली (युरेनरी ब्लैडर)फट चुका है तथा पड़वा की जान बचाने के लिए तत्काल सर्जरी करना पड़ेगा। फिर पेशाब की थैली का रिपेयर (सिस्टोरेफी) किया गया, थैली से 2 पथरी को निकाला गया तथा ट्यूब सिस्टोटामी कर सर्जरी को पुरा किया गया। डॉक्टर सफदर खान ने बताया कि पेशाब नली मे पथरी बनने के कारण , भैंस पड़वा पेशाब नही कर पा रहा था तथा समय ज्यादा हो जाने पर पेशाब थैली फट गया और पेशाब पेट मे इकट्ठा होने लगा यदि सर्जरी नही हो पाता तो पड़वा का मरना निश्चित था। इस सर्जरी कार्य मे डॉक्टर सफदर का साथ मैत्री श्री राहुल सिंह ने दिया।
भैंस पड़वा मे किया गया फटे पेशाब थैली का सफल सर्जरी
Related Posts
Add A Comment