मंत्री जी के विभाग में ही नौकरी लगाने के नाम पर लगभग 40 लाख की ठगी की शिकायत,और भी खुलासे संभव, पूर्व मंत्री पुत्र के साथ ठग का चोली दामन का रिश्ता?
रिसाली (ट्रेक सीजी न्यूज़/सतीश पारख) पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू के करीबी उनके पूर्व निर्वाचन क्षेत्र दुर्ग ग्रामीण के तालपुरी के जूही बी ब्लॉक में रहने वाले दुर्ग ग्रामीण क्षेत्र व भिलाई शहर जिला कांग्रेस कमेटी के ज़िला सचिव अमनदीप सोढ़ी जो रिसाली निगम के तालपुरी से कांग्रेस की टिकिट पर पार्षद चुनाव लड़ी प्रीति सोढी के पति है।जिन्होंने अपने कांग्रेस संगठन के ओहदे और पत्नी को टिकिट के साथ साथ कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे क्षेत्रिय विधायक ताम्रध्वज साहू के करीबी होने का खूब फायदा उठाकर उनके ही विधानसभा के युवा बेरोजगार युवाओं , कई महिलाओं और प्रदेश के कुछ अन्य जिलों के लोगों को पी डब्ल्यू डी मंत्री के करीबी होने का हवाला देते हुवे उनके ही विभाग पीडब्ल्यूडी में तथा ,मंत्रालय व अन्य सरकारी विभाग में अच्छी सेटिंग की बात कहकर नौकरी का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी की है । पीड़ितों द्वारा नजदीकी थानों में शिकायत की गई है जिनमें से कुछ से बातचीत किये जाने पर उन्होंने बताया की ठग अमनदीप सोढ़ी द्वारा 2 सालों तक नौकरी के नाम घुमाता रहा , रकम वापसी हेतु आश्वाशन देता रहा घुमाता रहा ,साथ ही पीड़ितों को ताम्रध्वज साहू के करीबी होने ,व उनके कोटे की सीट बताकर नौकरी लगाने की बात की ओर लगभग 40 लाख की ठगी की सूची प्राप्त हुई है जिन्होंने शिकायत की है और भी बड़ी ठगी उक्त कांग्रेस नेता द्वारा करने का खुलासा होने की संभावना है । सत्ता परिवर्तन के बाद पीड़ितों ने रुपये वापसी की मांग की तो एक महीने में वापसी की बात कही और समाचार लिखे जाने तक भी किसी की रकम वापसी नही की गई है। मांगने पर फिर समय पूर्ण होने पर और बीमारी का बहाना बनाकर अस्पताल में भर्ती होने लगा,हॉस्पिटल बदल बदल कर गुमराह करने तथा पीड़ितों द्वारा उनके घर जाकर बात करने की कोशिश की तो अमनदीप सोढी के भाई द्वारा गाली गलौच की जानकारी मिली है । तंग आ चुके पीड़ितों ने अब पुलिस शिकायत की है जिनमे कुछ के शिकायती पत्र हमारे पास उपलब्ध है । युवा बेरोजगारों के परिवार ने अपनी संपत्ति बेचकर कर्ज लेकर अपने बच्चों का भविष्य बनाने की लालसा में अपनी गाढ़ी कमाई उसे दे दी जिसे खाकर वह शान से घूमता रहा है तथा बड़े नेता पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू के नजदीक होने का फायदा उठाते स्थानीय युवाओं का रुपया गबन करने वाले इस कांग्रेस नेता को तुरंत ही गिरफ्तार कर जेल भेजने तथा उनकी गाड़ी कमाई की राशि पुनः दिलाने की मांग पीडितों द्वारा की गई है ।क्षेत्र के अलावा प्रदेश के अन्य क्षेत्रों से भी ऐसी ही ठगी की संभावना को नकारा नहीं जा सकता ।पीडितों ने इस मामले में छत्तीसगढ़ के तात्कालीन सरकार के मंत्री रहे के करीबियों के मिलीभगत ने बड़े ठगी के आरोप लगाए हैं।
पूर्व मंत्री पुत्र के साथ चोली दामन के रिश्ते,मिलीभगत की आशंकाओं को बल दे रहे?
ठग के आरोपी अमनदीप सोढ़ी के कांग्रेस की सरकार रहते और भिलाई जिला कांग्रेस के संगठन में पदाधिकारी रहते ताताकालीन मंत्री रहे ताम्रध्वज साहू के पुत्र के साथ काफी करीबी के रिश्ते रहे हैं जो आज भी कायम है खबर यहां तक है की ठग के आरोपी अमनदीप सोढ़ी के भी महासमुंद लोकसभा क्षेत्र में तात्कालीन मंत्री तथा वर्तमान कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू के लिए चुनाव प्रचार में लगे होने की खबर मिल रही है ।समाचार के साथ आपको कुछ फोटो भी दिखाए जा रहे है जो उनके कितने करीब है इसका खुला प्रमाण प्रस्तुत कर रहे है । आगे इस मामले को लेकर और भी जानकारी जिसका खुलासा शिकायत के बाद यदि पुलिस विभाग करता है तो उसे आप तक पहुंचाने की पूरी कोशिश करेंगे।
और भी शिकायत कर्ता आ सकते हैं सामने उनसे हो बारीकी से पूछताछ तो और भी चौंकाने वाले नाम आ सकते हैं सामने
यह मामला जितना ऊपर दिख रहा है हकीकत में इसकी गहराइयां ऊपर से ज्यादा अंदर नजर आती है ,और भी कुछ लोगों के द्वारा शिकायत करने की तैयारी है ऐसा जानकर सूत्रों से पता चल रहा है ।किंतु इस मामले में शिकायत कर्ताओं से बारीकी से जांच हो तो और भी कुछ चौंकाने वाले नाम सामने आ सकते है ।यूं ही कोई पांच सात नौ लाख किसी को निकाल कर नही दे सकता।निश्चित है किसे बहुत ज्यादा करीबी का हाथ इस मामले में है ऐसा प्रतीत होता है । जिसका भी हम खुलासा करेंगे किंतु इस मामले में प्रशासन से आग्रह है की किसी भी तरह की बड़ी कार्यवाही से पहले शिकायतकर्ताओं से बारीकी से पूछताछ हो की इस मामले में किसकी और संलिप्तता है तथा किसने किसने किसके किसके माध्यम से पैसे दिए हैं?