भिलाई (ट्रेक सीजी न्यूज़/सतीश पारख) छत्तीसगढ़ के भिलाई की समाज सेविका श्रीमती धनेश्वरी साहू को फरीदाबाद नई दिल्ली में समाज सेवा के लिए, प्रकृति को स्वच्छ रखने हेतु एवं प्लास्टिक डिस्पोजल का बहिष्कार करने तथा समाज देश और विश्व को एक संदेश देने का जो बेड़ा उठाएं हैं उसके लिए “बेस्ट सोशल एक्टिविस्ट अवार्ड” से सम्मानित किया गया एवं “मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड” में इस उपलब्धि को दर्ज किया गया है। मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसमें समाज और देश हित में ऐसे कार्य हैं जो व्यक्ति अपने प्रतिभा के द्वारा बेहतर करने की कोशिश करता है और समाज को एक प्रेरणा देता है कि हम सब मानव समाज इस विश्व कुटुंब के लिए क्या बेहत्तर कर सकते हैं, ऐसे प्रतिभावान व्यक्तियों को प्रोत्साहन देने के लिए ऐसे प्रशंसा पत्र से नवाजा जाता है, ताकि समाज और देश के लिए हम और अच्छा कर सके। श्रीमती धनेश्वरी साहू जो समाज सेवा के क्षेत्र में लंबे समय से सक्रिय और समर्पित हैं,उन्होंने सम्मान प्राप्ति के बाद ट्रेक सीजी न्यूज से चर्चा में बताया की पर्यावरण को कैसे बेहतर करें एवम क्षेत्र में प्लास्टिक डिस्पोजल मुक्त समाज और देश हो ताकि धरती मां को तकलीफ से बचाया जा सके, इस सोच के साथ समाज में हो रहे विभिन्न प्रकार के सामाजिक कार्यों में प्रयुक्त होने वाले प्लास्टिक डिस्पोजल के बदले स्टील के बर्तन निशुल्क मुहैया कराते हैं और इस प्रतीकात्मक सामाजिक कृत्य के बदले समाज और देश को बड़ा संदेश देने का प्रयास करते हैं। ऐसे कार्य और कार्यकर्ताओं की हमेशा प्रशंसा करनी चाहिए तथा समाज और देश हित में अपनी जिम्मेदारी सभी को निभाना चाहिए।