पिथौरा ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर/नगर में रामनवमी उत्सव काफी धूम धाम से मनाया गया।ज्ञात हो प्रत्येक वर्ष की भांति रामनवमीं उत्सव समिति पिथौरा के द्वारा रामनवमी पर आकर्षक जुलूस व भव्य कार्यक्रम किया गया।मुम्बई ,नागपुर,दिल्ली से आये कलाकारों ने विशेष प्रस्तुति दी व आतिशबाजी और डी जे साउंड ,लाइट के साथ भंडारा का आयोजन भी समिति द्वारा किया गया था।इसी कड़ी में पिथौरा में करण उत्कल महिला मंच द्वारा फलाहार,शीतल पेय की ब्यवस्था की गई थी।नगर के प्रत्येक आयोजन में करण उत्कल महिला मंच की भूमिका सराहनीय होती है।रामनवमीं उत्सव समिति के अध्यक्ष श्री आकाश अग्रवाल ,विक्की सलूजा और सम्पूर्ण समिति ने इस अवसर पर महिला मंच का सम्मान भी किया गया।चुनाव के इस अवसर पर सांसद प्रत्याशी श्रीमती रूप कुमारी चौधरी ने भी महिला मंच से सौजन्य मुलाकात की व सराहना की।उक्त अवसर पर करण उत्कल महिला मंच की अध्यक्ष श्रीमती कंचन मोहन्ती व महिला मंच के समस्त पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे
रामनवमीं पर करण उत्कल महिला मंच ने किया स्वागत
Previous Articleरामनवमी के मौके पर विधायक अग्रवाल ने कराया भंडारे का आयोजन।
Related Posts
Add A Comment