मरहट्ठा से प्रतापपुर तक 35 किलोमीटर लंबी शोभायात्रा में शामिल थे सैंकड़ों रामभक्त
शशी रंजन सिंह
सूरजपुर (ट्रैक सी.जी. जिला ब्यूरो चीफ) :–जहां भगवान राम वनवास के दौरान आए थे,उसी लक्ष्मण पायन से रामभक्तों ने विशाल शोभायात्रा निकाली जो प्रतापपुर में मां समलेश्वरी मंदिर में आकर समाप्त हुई। मरहट्ठा से शुरू होने के बाद शोभायात्रा ने करीब पैंतीस किलोमीटर लंबा सफर तय किया।इस दौरान राम सीता की आकर्षक झांकी के साथ सैंकड़ों की संख्या में रामभक्त शामिल थे।
पिछले कई वर्षों से प्रतापपुर क्षेत्र के कई हिंदू संगठनों द्वारा चैत नवरात्रि और हिंदू नववर्ष के अवसर पर श्रीराम भगवान की शोभायात्रा निकाली जा रही है और पिछले साल से यह प्रतापपुर में मां समलेश्वरी मंदिर तक आ रही है।इस साल भी भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसकी शुरुआत लक्ष्मण पायन मरहट्ठा में सामूहिक पूजा के बाद हुई। गाजे बाजे श्रीराम के उद्घोष के साथ मोटरसाइकिल व चारपहिया वाहनों के साथ शोभायात्रा मरहठा, दुरती, गोंदा, सत्तिपारा, भैसामुंडा, दवनकरा, सेमरा, पोंडी, सरहरी, करंजवार, खोरमा,प्रतापपुर नगर भ्रमण करते हुए मांसमलेश्वरी मंदिर प्रांगण में समाप्त हुई।शोभायात्रा का जगह जगह अभिनंदन हुआ, मार्ग में महिलाओं ने राम लक्ष्मण सीता माता की आरती की ओर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। धार्मिक स्थल दवनकरा में दुर्गा पूजा समिति,प्रतापपुर में लालजी होटल के पास तथा अन्य के द्वारा भक्तों के लिए जलपान मिष्ठान की व्यवस्था की गई थी। समलेश्वरी मंदिर प्रांगण में समापन अवसर पर मुख्य वक्ता कोरिया जिले से राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के मुख्य प्रवक्ता व कोरिया विभाग के विभाग प्रचारक नागेश नाथ योगी ने उद्बोधन में कहा कि हम भारतवासी भारतीय संस्कृति, सनातनी परंपरा को मानने वाले हैं,बैदिक काल से ही चैत्र मास में वर्षप्रतिपदा प्रारंभ होता है, जिसे हर समाज को समझना चाहिए। योगी ने कहा कि हमे पश्चिमी सभ्यता को छोड़कर भारतीय संस्कृति और परपंरा को अपनाना चाहिए,उन्होंने आयोध्या मे बने राममंदिर के संबंध में भी बताया और शुभकामनाएं दीं।उद्बोधन पश्चात समलेश्वरी मंदिर सेवा ट्रस्ट द्वारा भण्डारे व फल की व्यवस्था की गई थी।शोभायात्रा के अध्यक्ष लालसाय सिंह पावले द्वारा सभी कार्यकर्ताओं, सहयोगियों,समितियों, महिलाओं व शामिल भक्तगणों सहित क्षेत्रवासियों व पुलिस प्रशासन का सफल आयोजन हेतु आभार प्रकट किया।इस दौरान पुरन राम राजवाड़े, मुकेश सिंह, तेजबहादुर सिंह, ठाकुर राम राजवाड़े,सुखसागर राजवाड़े,देवपाल पैकरा,प्रहलाद गुप्ता, रामधन राजवाड़े, गुड्डू सिंह, निरमल सिंह, रुपचंद देवांगन, विरेन्द्र गुप्ता, इंद्रजीत देवांगन, राजेश प्रजापति,प्रविण सिंह, हिमांशु सिंह, दिपक मिश्रा,योगेश तिवारी, धर्मजित सिंह,रामजितन नाविक, प्रदिप यादव, प्यारी राम राजवाड़े, संजय मांझी, मुकेश राजवाड़े, रामाशंकर टेकाम, आलम सिंह आयाम,धनेश्वर राजवाड़े , धनेश्वर गुप्ता, रामकुमार सिंह,अजय साहु,दामोदर राजवाड़े, रिंकू नाविक,प्रकाश राजवाड़े, आलमसाय राजवाड़े,रामभजन राजवाड़े, हेमंत पैकरा, टेपचन्द पैकरा, मनसागर राजवाड़े,बरतलाल, कुंजिलाल पैकरा, हरिशंकर, पैकरा,महेंद्र राजवाड़े, आशीष साहू,ससांक साउंड केंवरा,दिपक सेट्अप सत्तिपारा, पिंटू डीजे दुरती, दिनु डीजे केवंरा सहित श्री रामलक्ष्मण शोभायात्रा समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे।प्रतापपुर में स्वागत की व्यवस्था ट्रस्ट के अध्यक्ष सतीश चौबे,अनिल मित्तल,भूपेश तिवारी,आनंद शुक्ला, विक्रम नामदेव व अन्य के द्वारा की गई थी।क्षेत्रीय विधायक शकुंतला पोर्ते के साथ भाजपा जिला उपाध्यक्ष लाल संतोष सिंह व अन्य ने खोरमा के पास पुष्पवर्षा और आरती उतार कर शोभायात्रा का स्वागत किया।
बुलडोजर में चढ़ शोभायात्रा का फूलों से अभिनंदन….
शोभायात्रा के दौरान अलग नजारा देखने को मिला जब सत्तीपारा में सड़क के दोनों ओर बुलडोजर में खड़े होकर झांकी और शोभायात्रा पर पुष्पवर्षा की गई।बुलडोजर स्थानीय निवासी सुखसागर राजवाड़े के थे।