दिनेश के.जी. जगदलपुर, ट्रैक सीजी न्यूज़। अखिल भारतीय विधार्थी परिषद बस्तर के कार्यकर्ताओं ने भारत रत्न, भारत के प्रथम कानून मंत्री,भारतीय संविधान के पिता बाबा साहब अम्बेडकर के जयंती के शुभ अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
अभाविप प्रदेश सहमंत्री/जिला संयोजक शैलेष ध्रुव कहा कि डॉ. भीमराव रामजी अंबेडकर एक प्रमुख भारतीय विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, समाज सुधारक और राजनीतिज्ञ थे। बाबा साहब के विचार एवं योगदान विशेष रूप से जाति-आधारित भेदभाव के विरुद्ध लड़ाई तथा सामाजिक न्याय के लिये संघर्ष में भारत के वर्तमान सामाजिक और राजनीतिक परिदृश्य में भी प्रासंगिक बने हुए हैं।
एक समावेशी और समतावादी समाज का उनका दृष्टिकोण, जैसा कि भारतीय संविधान में निहित है, देश के भविष्य के विकास के लिये एक मार्गदर्शक सिद्धांत बना हुआ है।
इसके अतिरिक्त सशक्तीकरण के साधन के रूप में शिक्षा पर उनका ध्यान वर्तमान समय में विशेष रूप से प्रासंगिक है क्योंकि भारत एक वैश्विक नेता के रूप में अपनी पूरी क्षमता हासिल करना चाहता है। डॉ. अंबेडकर की विरासत भारत की राष्ट्रीय पहचान का एक अभिन्न अंग है और उनके विचार भविष्य की पीढ़ियों को प्रेरित करते रहेंगे।
इस दौरान परिवेद, अश्विन, प्रशांत,मनीष,निखिल, चंपेश,अभिजीत, हेमा समेत अन्य अभाविप के कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।