महासमुंद ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर/ आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग महासमुंद के द्वारा जिले में निवास करने वाले विशेष पिछड़ी जनजाति के ग्रामों में जाकर विशेष मतदाता जागरूकता अभियान एवं हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है, ताकि दूरस्थ अंचलों में निवास करने वाले विशेष पिछड़ी जनजाति भी लोकतंत्र के इस महापर्व लोकसभा चुनाव 2024 में अपनी सम्पूर्ण सहभागिता देकर अपने अधिकार का प्रयोग कर सके |
इस सम्बन्ध में विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में लोकसभा निर्वाचन हेतु मतदान 26 फ़रवरी को होना है जिसमें मतदान का प्रतिशत बढ़ाने हेतु भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा विशेष मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप) चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न आयोजन कर आम नागरिकों को मतदान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने हेतु प्रेरित किया जा रहा है| इसी क्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रभात मालिक के निर्देश पर आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग महासमुंद के द्वारा महासमुंद जिले में निवास करने वाले विशेष पिछड़ी जनजाति के लोगों के लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिससे वे भी इस लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व पर अपनी सहभागिता दे सके | इस सन्दर्भ में ज्ञात हो कि जिले के तीन विकासखंड महासमुंद, बागबाहरा और पिथौरा के 77 ग्रामों में विशेष पिछड़ी जनजाति के 923 परिवारों में कुल 3350 व्यक्ति निवास करते है | दूरस्थ अंचलों में निवास करने वाले इन व्यक्तियों में शिक्षा एवं अन्य मुलभुत सुविधाओ का अभाव है, इनके अभाव को दूर करने के लिए भी विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है | यह स्वयं भी समाज की मुख्य धारा से दूर अपना पारंपरिक जीवन जीना पसंद करते है, ऐसे में जब देश अपनी आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है तो इन व्यक्तियों के भी समाज के मुख्य धारा में लाना अत्यंत आवश्यक हो जाता है जिसकी शुरुवात विभाग द्वारा लोकसभा निर्वाचन में अपनी शत प्रतिशत मतदान से देने हेतु इन्हें प्रेरित किया जा रहा है | जिसके लिए विभाग के सहायक आयुक्त शिल्पा साय के मार्गदर्शन में सभी अधीक्षक एवं कर्मचारी सभी 77 ग्रामों में लगातार विशेष पिछड़ी जनजाति के व्यक्तियों से सघन सम्पर्क बनायें हुए है। साथ ही मतदान हेतु शपथ ग्रहण एवं हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है |
Previous Articleस्वीप खेल गतिविधियों के विजेताओं को कलेक्टर ने किया पुरस्कृत
Related Posts
Add A Comment