महासमुन्द ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर/14 अप्रैल को प्रातः 8 बजे भारत रत्न बोधिसत्व समाज सुधारक भारतीय संविधान के शिल्पी बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर अजाक्स जिला टीम एवं बौद्ध महासभा, सर्व अनुसूचित जाति समाज, एस सी एस टी वेलफेयर सोसायटी जिला महासमुन्द द्वारा संयुक्त रूप से बाबा साहब अम्बेडकर जी के अदम कद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन के पश्चात सार्वजनिक रूप से लोकसभा आम चुनाव 2024 में शत प्रतिशत मतदान के प्रचार प्रसार के लिये स्वीप मतदाता जागरूकता का शपथ लेकर संविधान को अक्षुण बनाये रखने का संकल्प के बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर के प्रति कृतज्ञता प्रकट किए। उपस्थित समाज जन अधिकारी कर्मचारी ने अपने अपने विचार रख डॉ अम्बेडकर को पुष्पांजलि अर्पित कर उनके द्वारा भारतीय समाज मे किये गए अमिट कार्य व व्यक्तित्व को जनमानस तक पहुचाने का संकल्प भी लिए । बाबा साहब की उपलब्धि भारत रत्न संविधान के निर्माता, 9 भाषा के ज्ञानी, 32 डिग्री प्राप्त करने वाले ज्ञान के प्रतीक (नाॅलेज आफ सिंबल) भारत देश के महिलाओं को स्वतंत्रता और अधिकार से जीने की स्वतंत्रता दिलाने वाले, साथ ही पूरे देश के दबे कुचले लोगों को सर उठाकर जीने का अधिकार और स्वतंत्रता दिलाने वाले, कानून के ज्ञाता, महान अर्थशास्त्री, महान समाजशास्त्री, महान इतिहासकार, विश्व के छ: विद्वानों में से एक, लंदन विश्वविद्यालय के पूरे लाइब्रेरी के किताबों की छानबीन कर उसकी जानकारी रखने वाला एक मात्र भारतीय, आधुनिक भारत के शिल्प कार, भरतीय अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का गठन, सार्वजनिक उद्योग का निर्माण, निःशुल्क शिक्षा व्यवस्था आदि कार्य भरतीय इतिहास में अविस्मरणीय योगदान के लिये सदैव याद किया जाता रहेगा । साथ ही, नयापारा एवं रमनटोला में स्थित बाबा साहब के प्रतिमा पर भी माल्यार्पण कर जयंती मान्य गया। ऐसे भारत के महान सपूत को उनके जन्मदिन पर कोटि कोटि नमन करते हुए भीम जयंती मनाया गया।
इस अवसर पर राशि महिलांग, त्रिभुवन महिलांग,विजय बंजारे, दिनेश बंजारे, रेखराज बघेल, एस पी ध्रुव, के आर सागर, शंकर नंदेश्वर,अनिल ढीढी, तुलेन्द्र सागर, अमरदास कुर्रे, बी पी मेश्राम, एम एल ध्रुव, देवेंद्र मिर्चे, प्रो जगदीश खटकर, शिव कुमार ध्रुव, महेश ध्रुव,यशवंत ठाकुर, रामानंद ध्रुव, राम कुमार जांगड़े, राजेश रात्रे, हर्ष मन्नाडे, किरण धृतलहरे, रीना वासनिक, भगवती गायकवाड़, शालिनी गायगौरे, नूतन कुर्रे, पार्वती सोनवानी, सुजाता रामटेके, संगीत भलेराव, शैल कुर्रे,सपना बोरकर, पवन धृतलहरे, गणेश टण्डन, सत्यानन्द जेंड्रे, भुनेस्वर मार्कण्डेय, गिरधर लाल ढीढी, आंनद कुर्रे, एच आर सोनवानी, कुलेश्वर जोशी, सितोष जुल्फे हेमन धृतलहरे, रवि कुमार, चमन कुर्रे, राहुल खूंटे, प्रीतम बंजारे, बी आर घोडेश्वर , राजेश भालेराव, राजेश गजभिये, रतन कामड़े, मुकेश नागदेव, देवा बंसोड़, जय शंकर घोडेश्वर उपस्थित रहे।
फोटो