🔷 *सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान “ऑपरेशन विश्वास” के तहत इलेक्ट्रिक ऑटो की स्टेपनी चोरी करने की नाकाम कोशिश करने वाले आरोपी कों किया गया गिरफ़्तार*।
🔷 *थाना कोतवाली एवं डायल 112 पुलिस टीम द्वारा मामले मे की गई त्वरित कार्यवाही*।
Shaif firdousi SURGUJA – सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान *”ऑपरेशन विश्वास”* के तहत संदेहियो/आरोपियों की धरपकड़ लगातार जारी हैं, इसी क्रम मे मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी मनोज कुमार सिंह साकिन केंद्रीय जेल के पास अम्बिकापुर द्वारा थाना कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि घटना दिनांक 14/04/24 कों प्रार्थी अपने इलेक्ट्रिक ऑटो कों अपने घर के बाहर खड़ी कर घर के अंदर चला गया था कि कुछ देर बाद प्रार्थी कि पत्नी सी.सी.टी.वी. कैमरा मे देखकर बताई कि कोई अज्ञात युवक घर के बाहर खड़ी इलेक्ट्रिक ऑटो मे घुसा हुआ हैं, जो प्रार्थी द्वारा बाहर जाकर देखने पर एक अज्ञात युवक इलेक्ट्रिक ऑटो का स्टेपनी लेकर भागने लगा जिसे प्रार्थी एवं आसपास के लोग पकडे हैं, बाद मे प्रार्थी आपातकालीन सेवा डायल 112 के माध्यम से मय संदेही के थाना पहुंचकर मामले की रिपोर्ट दर्ज कराया हैं, प्रार्थी कि रिपोर्ट पर थाना कोतवाली मे अपराध क्रमांक 242/24 धारा 379, 511 भा.द.वि. का अपराध दर्ज कर विवेचना मे लिया गया।
⏩ दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा मामले मे संदिग्ध युवक से पूछताछ किये जाने पर अपना नाम सुमित एक्का उम्र 33 वर्ष साकिन मुक्तिपारा गांधीनगर का होना बताया एवं घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर अपराध घटित किया जाना स्वीकार किया गया, जो आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर माननीय न्यालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया हैं।
⏩ सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना कोतवाली से प्रधान आरक्षक रजनीकान्त मिश्रा, आरक्षक चंचलेश सोनवानी, अमित राजवाड़े शामिल रहे।
SURGUJA इलेक्ट्रिक ऑटो की स्टेपनी चोरी करने की नाकाम कोशिश करने वाले आरोपी कों किया गया गिरफ़्तार
Previous Articleग्राम पंचायत पीलवापाली में भीमराव अंबेडकर जयंती मनाई गई
Next Article पिता की कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ प्रहार कर हत्या की
Related Posts
Add A Comment