महासमुंद ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर/जय सिंघा ध्रुवा जय चांदा दाई सेवा समिति द्वारा प्रतिवर्षानुसार कि भांति इस चैत्र नवरात्रि में समिति के संस्थापक व पुजारी मंगतू जगत के सानिध्य में बारनयापारा व सिरपुर परिछेत्र में स्थित गोंडवाना के ऐतिहासिक धरोहर व धार्मिक आस्था के केंद्र बिंदु जय चांदा दाई प्राचीन गोंड गुफा में आदिवासी रीति नीति, संस्कृति,परम्परा के तहत 251 मनोकामना ज्योतिकलश प्रजवलित किया गया है,जहां पर विभिन्न छेत्रो से,दूर दूर से दर्शन लाभ हेतू श्रद्धालुगण पहुंचते है! किंतु बता दें ऐसा पहली बार है कि इस वर्ष छेत्र में बाघ विचरण हो रहा है जिसके कारण से वन विभाग के सहायक वन संरक्षक आंनद कुदरिया के मार्गदर्शन में उच्च अधिकारी जिसमें जिला कलेक्टर के.एल.चौहान, जिला पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार, जिला वन मंडलाधिकारी मयंक अग्रवाल, से समिति के सदस्यों से चर्चा करवा कर समिति के सदस्यों को चांदा दाई के स्थल में अपनें विभागीय वाहन से सुरक्षित आने जाने कि विशेष सुविधा उपलब्ध करवाई हैं। साथ हि अपनें विभाग के कर्मचारियों को भी सहयोग के लिए लगाये हुए हैं। सुरक्षा के दृष्टिकोण से जगह जगह सी सी कैमरा के माध्यम से सतत निगरानी किया जा रहा है ताकि किसी प्रकार जानमाल की हानि न हो एवं समिति के सदस्य शासन प्रशासन एवं वन विभाग के दिशा निर्देश व नियमों का पालन कर रहें हैं। वन विभाग के मुख्य वन संरक्षक वन्य प्राणी विशवेश कुमार, वन मंडलाधिकारी मंयक अग्रवाल, आनंद कुदरिया के विशेष सहयोग से हि मनोकामना ज्योति प्रजवलित एवं पूजा अर्चना किया जाना संभव हो पाया, साथ ही श्रद्धालुओं के सेवा दर्शन हेतु अनुमति की अपेक्षा करतें हैं। जिससे समिति के पदाधिकारियों ने आनंद कुदरिया के साथ सभी उच्च अधिकारियों को सादर आभार व्यक्त प्रकट किया हैं।
फोटो