पिथौरा ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर/ ग्राम पंचायत पिलवा पाली के भीरहाडीपा में बाबा साहेब डॉ भीम राव अंबेडकर संविधान के रचयिता विश्वरतन के जन्म दिवस मनाया गया।बाबा साहेब के जन्म दीप प्रज्ज्वलित करके माला अर्पण किए फिर केक काटे
बाबा साहेब डॉ आंबेडकर के जयंती समारोह में दलित आदिवासी मंच के बैनर तले और उपस्थित ग्रामीणों और सामाजिक कार्यकर्ता दलित आदिवासी मंच के सयोजक राजिम मैडम जी द्वारा बताया गया बाबा साहेब डॉ भीम राव अंबेडकर के जीवन के बारे में और बाबा साहेब ने कैसे संघर्ष किया हम एससी एसटी ओबीसी के लिए महिलाओं को हक अधिकार दिलाने के लिए और हमारे डायरेक्टर देवेंद्र बघेल सर द्वारा बताया गया बाबा साहेब जब स्कूल जाते थे तो बाबा साहेब को सब से पीछे बिठाया जाता था और पानी पीने नही देते थे पानी के लिए संघर्ष किए शिक्षा स्वास्थ्य के लिए संघर्ष किए अगर बाबा साहेब डॉ भीम राव अंबेडकर ने भारतीय संविधान न लिखा होता तो आज भी हम वही के वही होते।दलित आदिवासी मंच के ब्लाक कोनेटर पुनीराम यादव जी ने बताया की बाबा साहेब ने संविधान लिखा तो महिलाओं के हक अधिकार के लिए जादा सोचे और बराबरी का अधिकार मिला
दलित आदिवासी मंच के सचिव मंजू लता जी द्वारा बताया गया बाबा साहेब डॉ भीम राव अंबेडकर के लिखे हुए संविधान से हमे 6मौलिक अधिकार मिला महिलाओं को निर्णय लेने का अधिकार नहीं था ग्राम सभा में शामिल नही होते थे आज महिलाएं निर्णय लेने में सक्षम है और पुरुषों के साथ कंधा से कंधा मिलाकर चलती है। सुखिपाली के पूर्व सरपंच और दलित आदिवासी मंच के हमारे वरिष्ठ कार्यकर्ता सुदर्शन मुन्ना जी द्वारा बताया गया 6मौलिक अधिकार के बारे में और आज के कार्यक्रम के संचालन भी किए कार्यकर्त्ता इंदल माझी और चंद्रिका और पिलवा पाली गांव के सभी साथियों सामिल हुऐ
बाबा साहेब डॉ भीम राव अंबेडकर के जन्म दिवस समारोह के अवसर पर बच्चो द्वारा जेल्बी दौड़ और महिलाओं द्वारा कुर्सी दौड़ और पुरूष द्वारा हंडी फोड़ कराया गया और सभी विजेता को इनाम दिया गया भारत के उद्देशिका के शपत लेकर बाबा तेरे मिशन अधूरा हम सब मिलकर करेंगे पूरा पोरोग्रम की समाप्ति क्या गया।
फोटो