शंकाराचार्य महाविद्यालय, अपोलो कॉलेज, दंतेवाड़ा कॉलेज और प्रिज्म कॉलेज के शोधार्थीयों ने भाग लिया
उतई (ट्रेक सीजी न्यूज़ /सतीश पारख) 13 अप्रैल को प्रिज्म स्कूल ऑफ़ एजुकेशन तथा अपोलो कॉलेज के कोलैबोरेशन के तहत रिसर्च मेथाडोलॉजी पर सफल वेबीनार का आयोजन किया गया l जिसमे शंकाराचार्य महाविद्यालय, अपोलो कॉलेज, दंतेवाड़ा कॉलेज और प्रिज्म कॉलेज के लगभग 59 शोधार्थीयों ने भाग लिया l कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना के साथ हुई ,तत्पश्चात प्रिज्म संस्थान की प्राचार्य डॉ अंजना शरद ने सिद्धार्थ जैन सर का स्वागत करते हुए बताया कि शोध जगत में सर का कोई सानी नहीं है l तथा रिसर्च के फील्ड में इस तरह के ज्ञानवर्धक वेबिनार की परम आवश्यकता है l पुनः प्रिज्म संस्थान की डायरेक्टर श्रीमति ख्याति साहू मैम ने बताया कि रिसर्च में किस प्रकार की विधि का प्रयोग किया जाय जिससे शोध अधिक समाज उपयोगी सिद्ध हो ,आज के वेबिनर का यही मुख्य उद्देश है l
तत्पश्चात अपोलो कॉलेज के प्राचार्य डॉ सिद्धार्थ जैन सर ने रिसर्च मेथाडोलॉजी को स्टेप बाय स्टेप समझाया कि रिसर्च क्या है, इसके प्रकार , शोध में चरो का चुनाव, हाइपोथेसिस का फार्मेशन ,डाटा कलेक्शन तथा डाटा एनालिसिस किस विधि के द्वारा किया जाना चाहिए इसे उन्होंने बड़ी ही बारीकी से बताया साथ ही प्रतिभागियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर भी उन्होंने बड़ी ही शालीनता से दिया।
कार्यक्रम का सफल संचालन प्रियंका चौहान तथा आईक्यूएसी कोऑर्डिनेटर डॉ दुर्गा त्रिपाठी के द्वारा किया गया l