पिथौरा ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर/शासकीय कन्या पूर्व माध्यामिक शाला सांकरा में किया गया
प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना अन्तर्गत आज दिनाक 13/04/24 को श्रीमती खेमलता प्रधान (cac सांकरा) के जन्मदिवस के उपलक्ष में शासकीय कन्या पूर्व माध्यामिक शाला सांकरा , संकुल केन्द्र सांकरा, विकास खण्ड पिथौरा, जिला महासमुन्द,न्योता भोजन का अयोजन किया गया । शाला की दर्ज़ संख्या 110 है, परीक्षा होने के कारण आज की उपस्थिति सत प्रतिशत थी। आज चैत्र नवरात्र की पंचमी तिथि भी है तो तिथि अनुसार कन्याओं का भी भोजन हो गया।न्योता भोजन मे आज प्रत्येक बच्चों को डेयरी मिल्क चाकलेट दिया गया।भोजन में खीर,पूड़ी, सब्जी,दाल,चावल, जलेबी, केला का वितरण शाला परिवार समस्त स्टाफ के सहयोग से हुआ। न्यौता भोजन में समन्वयक श्रीमती खेमलता प्रधान ,प्रधान पाठक श्री मती विलासिनी दीप, श्रीमती पुष्पा लता शुक्ला, श्री संदीप चंद्राकर, श्री राकेश कुमार प्रधान, कु. संस्कृति प्रधान एवम् शाला के रसोइया श्रीमती नमिता यादव, श्रीमती शबनम खान स्वीपर सुमति जगदल्ला उपस्थित थे।
समन्वयक के जन्म दिन के अवसर पर न्यौता भोजन का भव्य आयोजन
Previous Articleदादी राणी सती जी के मंगलपाठ में झूम उठी महिलाएं..
Next Article देश के दिल मे बसते है मोदी जी-प्रदीप
Related Posts
Add A Comment