
Shaif Firdousi: आपको बता दू की 11 अप्रैल 2024 को पूरे देश में ईद उल फित्र की नमाज अदा की गई और सभी ने खुशियों के साथ ईद उल फित्र की नमाज ईदगाह में अदा की गई इसी कड़ी में आज बरगीड़ीह में कांग्रेस की लोक सभा प्रत्याशी सुश्री शशि सिंह ने बरगीड़ीह में शिरकत की एवं सभी को ईद की मुबारकबाद दी ! शादी ईद की स्वादिष्ट सेवाइयों का लुत्फ उठाया! मीठे का प्रतीक त्योहार ईद में सेवाइयों के साथ अपनी विचारो से भी लोगों का मन शशि सिंह ने मीठा कर दिया! साथ ही बड़े बुजुर्गो से आशीर्वाद लिया !
ईद मिलन के मौके पर किसान कांग्रेस लुण्ड्रा ब्लॉक महामंत्री हलीम फिरदौसी जी, नीलम बस अलीम फिरदौसी जी, हारून फिरदौसी जिलानी फिरदौसी शोहराब फिरदौसी मोबिन फिरदौसी राहुल सिन्हा, असलम फिरदौसी सलीम फिरदौसी नासिर हुसैन जाकिर हुसैन अबदुल जलील, साजिद फिरदौसी, अरबाज खान, जुनैद , अमजद फिरदौसी, हीरो,ने फूल माला से शशि सिंह जी का स्वागत किया!