दुर्ग (ट्रेक सीजी न्यूज़ /सतीश पारख )* कॉम्बेट फेडरेशन द्वारा संचालित प्रथम कॉम्बेट (कुश्ती) चैंपियनशिप का आयोजन दिनांक 04 से 07 अप्रैल 2024 को जगन्नाथ पुरीधाम (ओरिसा) राज्य में कॉम्बेट असोसिएशन ऑफ ओरिसा के द्वारा किया गया , इस चैंपियनशिप में सम्मिलित होने छत्तीसगढ़ राज्य से जिला - दुर्ग , रायपुर , बिलासपुर , रायगढ़ ,खैरागढ़ , गोरेल्ला-पेंड्रा , बालोद से 20 खिलाड़ी गए , जिश्मे आयोजन के प्रथम दिन प्रथम मैच के नोगी स्टाइल के सबजूनियर वर्ग में विराट कुमार (बिलासपुर) ने 41 kg में गोल्ड मैडल , कु.योगिता (खरसिया-रायगढ़) ने नोगी इवेंट के कैडेट वर्ग में 43kg में गोल्ड मैडल , कु.गुंजा (खरसिया-रायगढ़) ने जूनियर वर्ग के 50 kg में सिल्वर मैडल , कु.सुगन्धि (खरसिया-रायगढ़) ने कैडेट महिला वर्ग से 47 kg में खेलते हुवे गोल्ड मैडल हासिल किया । द्वितीय दिन छत्तीसगढ़ के मास्टर खिलाड़ी चिंतामणि चक्रधारी (खरसिया-रायगढ़) ने नोगी इवेंट के 65kg में सिल्वर मैडल , कार्तिक स्वामी मुलड़ियार (रायपुर) ने नोगी इवेंट के 85kg में ब्रांज मैडल ,सीनियर वर्ग में कमलेश कुमार यादव (दुर्ग) ने नोगी इवेंट के 70 kg में ब्रांज मैडल हासिल किया । आयोजन के तृतीय दिन सीनियर वर्ग में कु.दीप्ति (गोरेल्ला-पेंड्रा) ने नोगी इवेंट के 51 kg में सिल्वर मैडल जीते , बालोद जिले के गजेश साहू ने कैडेट वर्ग से गी इवेंट के 42 kg खेलते हुवे ब्रांज मैडल तथा थानेश साहू ने जूनियर वर्ग के नोगी इवेंट के 58kg में खेलते हुवे ब्रांज मैडल हासिल किए । इस प्रकार से छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने जिला - रायगढ़ को 04 मैडल , बिलासपुर को 01 मैडल , रायपुर को 01 मैडल , बालोद को 02 मैडल , दुर्ग को 01 मैडल कुल 09 मैडल जीते इस खुसी पर खिलाड़ी के घर वापसी पर परिजनों के द्वारा मैडलिस्ट खिलाड़ी का स्वागत फूल हार से किया गया , छत्तीसगढ़ की टीम के साथ अध्यक्ष - उमेश साहू (दुर्ग) , महासचिव - चिंतामणि चक्रधारी (रायगढ़) , तकनीकी अध्यक्ष (रायपुर) - कार्तिक स्वामी मुल्दीयार , कोच - कमलेश कुमार यादव (दुर्ग) , तामन साहू (बालोद) सम्मिलित होकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुवे पूरी टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दिए ।
छत्तीसगढ़ कॉम्बेट (कुश्ती) के खिलाड़ियों ने जीते 09 मैडल
Related Posts
Add A Comment