BARGIDIH -अकीदत के साथ अदा की गई ईद की नमाज।
शैफ फिरदौसी – आज ईद के मुबारक मौके पर ईद उल फितर की नमाज तय समय पर बरगीड़ीह ईदगाह में अदा की गई ! मदरसा मोहमदीय बरगीड़ीह के सदर dr फैजुल हसन फिरदौसी ने अपने उदबोधन मे कहा कि इस्लाम धर्म का मतलब है। आपसी भाई चारा और साथ ही आपसी भाई चारा कायम रखना लोगो का सहयोग करना चाहे वो किसी भी धर्म का हो यही सच्चा इस्लाम है ! बरगीड़ीह के पेश ईमाम मौलाना आदिल कादरी ने ईद की नमाज अदा कराई जिसके बाद सभी आवाम ने ईद का ख़ुत्बा सुना. मुल्क में भाईचारगी, एकता, अमनो अमान के साथ ही रोजा, नमाज, जकात, सदके की कुबूलियत की अल्लाह से दुआ की गई. बैतुल मुक़द्दस की आज़ादी, फिलिस्तीन में अमन शांति व जालिमों के ज़ुल्म से निजात की दुआ मांगी गई! साथ ही आपसी भाई चारा बनाएं रखने के लिए हाथ उठा कर दुवाएं मांगी!
इसके बाद लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।
Previous Articleगुजरात के इडर के बडोली गांव में खेत की मेड़ के पास मिला एक शव।
Related Posts
Add A Comment