दुर्ग (ट्रेक सीजी न्यूज छत्तीसगढ ) कांग्रेस नेता और पीसीसी के पूर्व संगठन महामंत्री , एआईसीसी मेंबर अरुण सिंह सिसोदिया के करीबी मित्र हशमत आलम को हत्या की धमकी मिली है. जिसकी शिकायत उन्होने दुर्ग एसपी से लिखित में की है जिसकी एफआईआर भी दर्ज कर ली गई है।जानकारी अनुसार 8 अप्रैल की रात लगभग 10 बजे के करीब 4 बार मोबाइल नंबर 7999932565 और 9755524488 से हशमत आलम को कॉल आया था. जिसमें अज्ञात व्यक्ति ने धमकी दी कि तुम अरुण सिंह सिसोदिया का साथ छोड़ दो.और मिलकर जो भूपेश बघेल, राम गोपाल अग्रवाल, विनोद वर्मा और गिरीश देवांगन के खिलाफ जो लड़ाई लड़ रहे हो उसे बंद कर दो. अगर खिलाफ बोलना बंद नहीं करोगे तो तुम दोनों को मारकर जमीन में दफन कर देंगे.पीड़ित हसमत आलम ने आगे लिखित शिकायत पत्र में बताया कि जिस नंबर से कॉल आया है वह नंबर ट्रू कॉलर में संचित अग्रवाल दिखा रहा है।
पीड़ित पक्ष हशमत आलम ने बातचीत में बताया कि इस वक्त वे भिलाई 3 पहुंचे हुए है. जहां एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई जांच अधिकारी द्वारा की जा रही है. हसमत आलम का कहना है कि वे इस धमकी से नहीं डरेंगे. भूपेश बघेल और उसके गुर्गों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे. साथ ही कई काले कारनामें का पर्दाफाश करेंगे. प्रेस के साथी ने 7999932565 और 9755524488 नंबर पर कॉल किया तो. संचित अग्रवाल ने फोन उठाया और कहा कि दोनों नंबर मेरे है और मेरे फोन से आशीष प्रधान ने हसमत आलम को फोन लगाया था. बाकि जानकारी आप आशीष प्रधान भिलाई वाले से 9691911010 से लें सकते है।यह बात सामने आई है।बहरहाल पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले को संज्ञान में लिया है आगे खुलासा संचित अग्रवाल से पूछताछ में सामने आएगा और खुलासा होगा की इस धमकी के पीछे कौन कौन है और यूं धमकी देने के पीछे का कारण क्या है।
हसमत आलम और अरुण सिंह सिसोदिया अच्छे मित्र
ज्ञात हो की प्रदेश कांग्रेस के पूर्व संगठन महामंत्री और एआईसीसी मेंबर अरुण सिंह सिसोदिया और पूर्व मुख्यमंत्री के बीच तलवारे खींची हुई है।सत्ता में रहते पार्टी संगठन के लगभग छह करोड़ की राशि का कोषाध्यक्ष राम गोपाल अग्रवाल द्वारा गलत भुगतान की शिकायत सिसोदिया और केंद्रीय नेताओं से की थी जिसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री ने सिसोदिया के विषय में टिप्पणी करते हुवे उन्हे भाजपा का स्लीपर सेल जैसे शब्दों से अपमानित किया था ।सिसोदिया का कहना है की मैं स्वयं एक सैनिक हूं तथा हम परिवार चार पीढ़ियों से सेना में अपनी देश सेवा देते आ रहे है । और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सेना परिवार के विषय में इस तरह की अभद्र टिप्पणी कर ना सिर्फ उनका और परिवार का अपितु देश की सेवा में सर्वस्व न्यौछावर कर देने वाले सेना के जवानों का अपमान कर रहे है ।सिसोदिया ने इसी विषय को लेकर अपने वकील के माध्यम से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को मानहानि का नोटिस भी भेज दिया था।यह मामला लगातार अभी मीडिया की सुर्खियां बना हुआ है जिसके चलते यह मामला गर्म हो गया है । अरुण सिंह सिसोदिया और भूपेश बघेल के बीच इस मामले में हसमत आलम को मोबाइल पर कॉल कर धमकी देने के पीछे क्या कहानी है इस बात का खुलासा जांच के बाद ही होगा।