गौरव चंद्राकर महासमुंद
महासमुंद ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर/कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रभात मलिक, जिला पंचायत सीईओ व स्वीप जिला नोडल श्री एस. आलोक, सहायक नोडल अधिकारी स्वीप रेखराज शर्मा के मार्गदर्शन में खेल एवम् युवा कल्याण महासमुंद द्वारा जिले में व्यापक रूप से मतादाता जागरुकता अभियान चलाया जा रहा हैं। जिसमें 2 दिवसीय खेल गतिविधियां मिनी स्टेडियम महासमुंद में आयोजित किया गया। जिसमें विभिन्न गतिविधियां – 100मीटर दौड़, गोला फेंक, चम्मच दौड़, बोरा दौड़, फ्रंट रोल, लंगड़ी दौड़, कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता आयोजित किया गया। आयोजन में बालक एवं बालिका प्रतिभागियों ने उत्साह के साथ बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। लोकसभा निर्वाचन 2024 में मतदाताओं को जागरूक करने के साथ 26 अप्रैल को शत प्रतिशत मतदान करने नारे लगाते हुए मतदान जरुर करें का संदेश दिया व हम सब हैं देश की शान, चलो चले करें मतदान का नारा लगाया। इस अवसर पर खेल अधिकारी मनोज धृतलहरे, व्यायाम शिक्षक सेवन दास मानिकपुरी व खेल प्रशिक्षक उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के परिणाम – कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान नीरा देवांगन, द्वितीय सोनाली दिवान, तृतीय राधिका दिवान ने प्राप्त किया। बोरा दौड़ प्रतियोगिता बालिका में प्रथम स्थान सुरेखा ध्रुव, द्वितीय स्थान प्रीति सबर, तृतीय स्थान पूर्णिमा धीवर, बोरा दौड़ बालक में प्रथम स्थान डगेंद्र कुमार रात्रे, द्वितीय राजेंद्र पटेल, तृतीय स्थान आर्य राज, चम्मच दौड़ प्रथम स्थान भुनेश्वरी सोनकर, द्वितीय स्थान पदमिनी साहू, तृतीय स्थान प्रियांशु साहू, चम्मच दौड़ बालक में प्रथम स्थान हेमंत साहू, द्वितीय स्थान पूनम साहू, तृतीय स्थान इंद्रजीत ने प्राप्त किया। 100 मीटर दौड़ बालक में प्रथम स्थान राजेंद्र पटेल, द्वितीय श्यामचंद, तीसरा स्थान सागर यादव ने प्राप्त किया। फ्रंट रोल प्रतियोगिता बालिका में प्रथम स्थान प्रियांशु साहू, द्वितीय स्थान विजेता जोशी, तृतीय स्थान सोनाली दिवान, फ्रंट रोल बालक में प्रथम स्थान राजेंद्र पटेल, द्वितीय स्थान डगेंद्र कुमार रात्रे, तृतीय स्थान आर्य राज ने प्राप्त किया। गोला फेंक पुरुष प्रथम स्थान आर्य राज, द्वितीय प्रेमसिंह, तृतीय डगेन्द्र रात्रे ने प्राप्त किया। 13 अप्रैल को स्वीप क्रिक्रेट टूर्नामेंट के समापन समारोह में विजेता खिलाड़ियों को कलेक्टर श्री प्रभात मालिक द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।
फोटो