महासमुंद ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर/ जिले में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए शपथ दिलाई जा रही हैं। ”हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतान्त्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे”। तरह तरह की गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। यह गतिविधि हाट बाजार, चौराहों, शिक्षण संस्थानों, आगनवाड़ी केंद्रों, स्वास्थ्य केंद्रों पर की जा रही है। साथ ही मतदान का महत्व, लोकतंत्र का महत्व आदि के बारे में मतदाताओं को बताया जा रहा है। जिससे मतदाताओं में जागरूकता उत्पन्न हो। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत जनपद पंचायत सरायपाली की ग्राम पंचायत अमरकोट, बलौदा और तोषगांव के मनरेगा कार्य स्थल पर मजदूरों को मतदाता जागरूकता हेतु शपथ दिलाई गई।