गौरव चंद्राकर महासमुंद
महासमुंद ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर/शासकीय प्राथमिक शाला लखनपुर में रविवार को एकलव्य विद्यालय अभ्यास परीक्षा का आयोजन शिक्षा विभाग के अधिकारियों के मार्गदर्शन में किया गया |टेस्ट में महासमुन्द जिले के सभी विकासखण्ड के साथ साथ बलौदाबाजार,गरियाबंद,रायपुर जिले के विद्यार्थी शामिल हुए कुल 256 बच्चो ने परीक्षा में हिस्सा लिया | परीक्षा के बाद समस्त ग्रामवासी एवं शिक्षकगण के सहयोग से बच्चों एवं सभी पालको के लिए भोजन की व्यवस्था किया गया था |अभ्यास परीक्षा का आयोजन कराने का उद्देश्य बच्चो को परीक्षा के पूर्व उनकी तैयारी का आंकलन करना एवं गलतियों को सुधारना है जिससे कि बच्चे अच्छे से तैयारी कर सके एवं बच्चों में भय एवं झिझक न रहे | शिक्षक लुकेश ध्रुव ने बताया कि एकलव्य विद्यालय का पाठ्यक्रम विगतवर्ष से बदल गया है एवं ओएमआर शीट के माध्यम से होता है इसमें मानसिक योग्यता,गणित परीक्षण,भाषा परीक्षण करके 100 प्रश्न एवं सौ अंक निर्धारित होता है |इन्ही सब बारीकियों को जानने एवं पूर्वाभ्यास के लिए अभ्यास परीक्षा का आयोजन किया गया साथ ही बीआरसी प्रतिनिधि के रूप में कौशल किशोर सिन्हा संकुल समन्वयक छिलपावन द्वारा पालको को जाति प्रमाण पत्र बनाने की विधि से अवगत कराया गया एवं सभी पालको को प्रेरित किया गया एकलव्य विद्यालय अभ्यास परीक्षा के सफल आयोजन के लिए समस्त ग्रामवासी लखनपुर पालकगण शिक्षकगण साथ ही सहयोग प्रदान किये शिक्षक बाबुलाल ध्रुव,गणेशराम ध्रुव,पितेश्वर ध्रुव,पार्वती ठाकुर,देवानन्द पटेल,कपिल ध्रुव,किरण साहू,पूर्णिमा साहू,उमेश्वरी ध्रुव, रश्मि पटेल,पूरनलाल पटेल,लीलामृत ठाकुर,सुखीराम ठाकुर,विनोद दीवान,देवेन्द्र साहू,रिंकल बग्गा,योगेश निर्मलकर,कमलकिशोर साहू,चंद्रभान ध्रुव,महेश ध्रुव,लोकनाथ रैदास,युवराज धीवर,चांदनी तारक,डोमन भारतद्वाज,किरीत ध्रुव,कांति नेताम,राधिका ध्रुव,सरपंच पतिराम बघेल,उपसरपंच प्रेमसागर साहू,ग्रामीण अध्यक्ष पंचुराम निर्मलकर,टीकम ध्रुव,चोवाराम ध्रुव,वीरसिंग निषाद,कौशल साहू, हेमकुमार ध्रुव,नेमन धीवर,खेमिन ध्रुव,राजू ध्रुव,भारत ध्रुव,मन्नू ध्रुव,त्रिवेणी ध्रुव, सरिता ध्रुव,कुसुम ध्रुव,लक्ष्मी ध्रुव,मीना ध्रुव,लीलेशरी ध्रुव,जितेंद्र धीवर,युक्ति धीवर लोकेश तारक एवं समस्त ग्रामवासी का सहयोग रहा |
फोटो